अवैध खनिज उत्खनन करती 4 एलएनटी मशीन जप्त
पन्ना 24 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रेत का अवैध उत्खनन कर रही 4 एलएनटी मशीनों को जप्त कर लिया गया है। इस संबंध में बताया गया कि राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों से इन मशीनों को अवैध रूप से खनिज उत्खनित करते पाया गया था।
इस संबंध मंे प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार राजस्व एवं पुलिस दल द्वारा संयुक्त रूप से 16 अप्रैल 2018 को ग्राम सुनहरा रेत खदान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एलएनटी मशीन क्र. पीसी 130-7 एसआरएन-एनएलएस 2112 नदी के घाट के ऊपर खोह की ओर जाते हुए पकडा गया। जिसे अजयगढ़ पुलिस थाना की अभिरक्षा में खडा किया गया है। इसी प्रकार थाना प्रभारी अजयगढ द्वारा 28 जून 2018 को भ्रमण के दौरान ग्राम चंदौरा रेत खदान का निरीक्षण किया गया। मौके पर एलएनटी मशीन माॅडल नम्बर ईएक्स सुपर एक्स 200-एलसी सीरियल नम्बर 200- 54333 ईंजन पावर एचपी-131 को अवैध उत्खनन करते पाया गया। जिसे जप्त करते हुए अजयगढ थाने में खडा किया गया। थाना प्रभारी अजयगढ द्वारा ग्राम सुनहरा रेत खदान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एलएनटी मशीन माॅडल नम्बर ईएक्स सुपर एक्स 200 एलसीआई सीरियल नम्बर 2001-50927 को अवैध रेत उत्खनन करते पाया गया। मशीन को जप्त कर अजयगढ थाने में खडा किया गया। राजस्व विभाग की संयुक्त टीम अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार के ग्राम जिगनी के भ्रमण के दौरान निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर एलएनटी मशीन जेड एक्स 210 एलसीएच -1 सीरियल नम्बर एसीई 002333 को जप्त कर थाना चैकी चंदौरा में खडा किया गया है।
उपरोक्त सभी मशीनों के संबंध में खनिज अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों में मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन पाए जाने पर कलेक्टर द्वारा जप्त करने की कार्यवाही की गयी। इन जप्तशुदा वाहनों की आफसेट प्राइज का मूल्यांकन संबंधी प्रतिवेदन कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग पन्ना से प्राप्त किया गया है।
समाचार क्रमांक 313-3001
इस संबंध मंे प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार राजस्व एवं पुलिस दल द्वारा संयुक्त रूप से 16 अप्रैल 2018 को ग्राम सुनहरा रेत खदान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एलएनटी मशीन क्र. पीसी 130-7 एसआरएन-एनएलएस 2112 नदी के घाट के ऊपर खोह की ओर जाते हुए पकडा गया। जिसे अजयगढ़ पुलिस थाना की अभिरक्षा में खडा किया गया है। इसी प्रकार थाना प्रभारी अजयगढ द्वारा 28 जून 2018 को भ्रमण के दौरान ग्राम चंदौरा रेत खदान का निरीक्षण किया गया। मौके पर एलएनटी मशीन माॅडल नम्बर ईएक्स सुपर एक्स 200-एलसी सीरियल नम्बर 200- 54333 ईंजन पावर एचपी-131 को अवैध उत्खनन करते पाया गया। जिसे जप्त करते हुए अजयगढ थाने में खडा किया गया। थाना प्रभारी अजयगढ द्वारा ग्राम सुनहरा रेत खदान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एलएनटी मशीन माॅडल नम्बर ईएक्स सुपर एक्स 200 एलसीआई सीरियल नम्बर 2001-50927 को अवैध रेत उत्खनन करते पाया गया। मशीन को जप्त कर अजयगढ थाने में खडा किया गया। राजस्व विभाग की संयुक्त टीम अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार के ग्राम जिगनी के भ्रमण के दौरान निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर एलएनटी मशीन जेड एक्स 210 एलसीएच -1 सीरियल नम्बर एसीई 002333 को जप्त कर थाना चैकी चंदौरा में खडा किया गया है।
उपरोक्त सभी मशीनों के संबंध में खनिज अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों में मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन पाए जाने पर कलेक्टर द्वारा जप्त करने की कार्यवाही की गयी। इन जप्तशुदा वाहनों की आफसेट प्राइज का मूल्यांकन संबंधी प्रतिवेदन कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग पन्ना से प्राप्त किया गया है।
समाचार क्रमांक 313-3001
Comments
Post a Comment