आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 दैनिक व्यय लेखा प्राप्त करने तथा संधारित करने दल गठित विधानसभा स्तरीय पेड न्यून अभिलेख संधारण हेतु समिति गठित
पन्ना 24 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले दैनिक व्यय लेखा प्राप्त करने तथा आयोग के निर्देशों के अनुरूप संधारित करने हेतु दल गठित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय व्यय लेखा दल में श्री ओ.पी. गुप्ता जिला कोषालय अधिकारी पन्ना को प्रभारी, श्री देवेन्द्र कुमार सिंह सहायक कोषालय अधिकारी एवं श्री योगेश खरे कोष एवं लेखा लिपिक को सहायक बनाया गया है। विधानसभा स्तरीय व्यय लेखा दल में 58-पवई में श्री प्रदीप पाठक लेखाधिकारी जिला पंचायत पन्ना को प्रभारी, श्री ओमप्रकाश चैबे लेखा.वि.ख.अधि. पन्ना को सहायक एवं श्री मोहन लाल डाटा एन्ट्री आॅपरेटर जिला पंचायत पन्ना को दल में कम्प्यूटर कार्य हेतु रखा गया है। विधानसभा स्तरीय व्यय लेखा दल में 59-गुनौर में श्री इमाम खां लेखाधिकारी जिला पंचायत पन्ना को प्रभारी, श्री लल्लू प्रसाद उ.श्रे. लिपिक कन्या महा. पन्ना को सहायक एवं श्री अमित सक्सेना डाटा एन्ट्री आॅपरेटर जिला पंचायत पन्ना को दल में कम्प्यूटर कार्य हेतु रखा गया है। विधानसभा स्तरीय व्यय लेखा दल में 60-पन्ना में श्री लखन लाल सोनी लेखाधिकारी प्र.म.स.यो. पन्ना को प्रभारी, श्री प्रवीण कुमार खरे लेखापाल उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना को सहायक एवं श्री आशुतोष खरे डाटा एन्ट्री आॅपरेटर प्र.म.स.यो. को दल में कम्प्यूटर कार्य हेतु रखा गया है। मतदान कर्मियों के मानदेय से संबंधित कार्य हेतु श्री टी.एन. टेकाम जिला पेंशन अधिकारी जिला पन्ना को प्रभारी, श्री राजेश अहिरवार सहायक पेंशन अधिकारी एवं श्री गौरव खरे डाटा एन्ट्री आॅपरेटर कार्यालय जिला पेंशन अधिकारी पन्ना को सहायक बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि विधानसभा स्तरीय पेड न्यून अभिलेख संधारण समिति में श्री महेन्द्र सिंह परमार सहायक गे्रड-2 कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई एवं श्री विजय वर्मा सहायक गे्रड-3 कार्यालय पवई को रखा गया है। इन्हें विधानसभा 58-पवई के संबंध में समस्त कार्यवाही का प्रस्ताव रिटर्निंग आॅफिसर/सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत करते हुए उनके निर्देशानुसार आगामी कार्यवाही करने का दायित्व सौंपा गया है। श्री शुभम अरजरिया सहायक गे्रड-3 कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर एवं श्री प्रमोद आरख सहायक गे्रड-3 कार्यालय तहसीलदार गुनौर को रखा गया है। इन्हें विधानसभा 59-गुनौर के संबंध में समस्त कार्यवाही का प्रस्ताव रिटर्निंग आॅफिसर/सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत करते हुए उनके निर्देशानुसार आगामी कार्यवाही करने का दायित्व सौंपा गया है। श्री रज्जब मोहम्मद सहायक गे्रड-3 कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना तथा श्री लीलाधारी कुशवाहा सहायक गे्रड-3 कार्यालय तहसीलदार पन्ना को रखा गया है। इन्हें विधानसभा 60-पन्ना के संबंध में समस्त कार्यवाही का प्रस्ताव रिटर्निंग आॅफिसर/सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत करते हुए उनके निर्देशानुसार आगामी कार्यवाही करने का दायित्व सौंपा गया है।
उन्होंने कहा है कि जिला स्तरीय दल द्वारा विधानसभा प्रभारियों से प्रतिदिन सौंपे गए दायित्वों संबंधी जानकारी संकलित कर जिला स्तरीय नोडल अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत की जावेगी तथा आयोग के समस्त नियमों, प्रावधानों एवं समय-समय पर जारी आदेशों का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का दायित्व संबंधित दलों का होगा।
समाचार क्रमांक 306-2994
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय व्यय लेखा दल में श्री ओ.पी. गुप्ता जिला कोषालय अधिकारी पन्ना को प्रभारी, श्री देवेन्द्र कुमार सिंह सहायक कोषालय अधिकारी एवं श्री योगेश खरे कोष एवं लेखा लिपिक को सहायक बनाया गया है। विधानसभा स्तरीय व्यय लेखा दल में 58-पवई में श्री प्रदीप पाठक लेखाधिकारी जिला पंचायत पन्ना को प्रभारी, श्री ओमप्रकाश चैबे लेखा.वि.ख.अधि. पन्ना को सहायक एवं श्री मोहन लाल डाटा एन्ट्री आॅपरेटर जिला पंचायत पन्ना को दल में कम्प्यूटर कार्य हेतु रखा गया है। विधानसभा स्तरीय व्यय लेखा दल में 59-गुनौर में श्री इमाम खां लेखाधिकारी जिला पंचायत पन्ना को प्रभारी, श्री लल्लू प्रसाद उ.श्रे. लिपिक कन्या महा. पन्ना को सहायक एवं श्री अमित सक्सेना डाटा एन्ट्री आॅपरेटर जिला पंचायत पन्ना को दल में कम्प्यूटर कार्य हेतु रखा गया है। विधानसभा स्तरीय व्यय लेखा दल में 60-पन्ना में श्री लखन लाल सोनी लेखाधिकारी प्र.म.स.यो. पन्ना को प्रभारी, श्री प्रवीण कुमार खरे लेखापाल उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना को सहायक एवं श्री आशुतोष खरे डाटा एन्ट्री आॅपरेटर प्र.म.स.यो. को दल में कम्प्यूटर कार्य हेतु रखा गया है। मतदान कर्मियों के मानदेय से संबंधित कार्य हेतु श्री टी.एन. टेकाम जिला पेंशन अधिकारी जिला पन्ना को प्रभारी, श्री राजेश अहिरवार सहायक पेंशन अधिकारी एवं श्री गौरव खरे डाटा एन्ट्री आॅपरेटर कार्यालय जिला पेंशन अधिकारी पन्ना को सहायक बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि विधानसभा स्तरीय पेड न्यून अभिलेख संधारण समिति में श्री महेन्द्र सिंह परमार सहायक गे्रड-2 कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई एवं श्री विजय वर्मा सहायक गे्रड-3 कार्यालय पवई को रखा गया है। इन्हें विधानसभा 58-पवई के संबंध में समस्त कार्यवाही का प्रस्ताव रिटर्निंग आॅफिसर/सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत करते हुए उनके निर्देशानुसार आगामी कार्यवाही करने का दायित्व सौंपा गया है। श्री शुभम अरजरिया सहायक गे्रड-3 कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर एवं श्री प्रमोद आरख सहायक गे्रड-3 कार्यालय तहसीलदार गुनौर को रखा गया है। इन्हें विधानसभा 59-गुनौर के संबंध में समस्त कार्यवाही का प्रस्ताव रिटर्निंग आॅफिसर/सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत करते हुए उनके निर्देशानुसार आगामी कार्यवाही करने का दायित्व सौंपा गया है। श्री रज्जब मोहम्मद सहायक गे्रड-3 कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना तथा श्री लीलाधारी कुशवाहा सहायक गे्रड-3 कार्यालय तहसीलदार पन्ना को रखा गया है। इन्हें विधानसभा 60-पन्ना के संबंध में समस्त कार्यवाही का प्रस्ताव रिटर्निंग आॅफिसर/सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत करते हुए उनके निर्देशानुसार आगामी कार्यवाही करने का दायित्व सौंपा गया है।
उन्होंने कहा है कि जिला स्तरीय दल द्वारा विधानसभा प्रभारियों से प्रतिदिन सौंपे गए दायित्वों संबंधी जानकारी संकलित कर जिला स्तरीय नोडल अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत की जावेगी तथा आयोग के समस्त नियमों, प्रावधानों एवं समय-समय पर जारी आदेशों का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का दायित्व संबंधित दलों का होगा।
समाचार क्रमांक 306-2994
Comments
Post a Comment