राष्ट्रीय नाटिका उत्सव का आयोजन सभी स्तर पर होगा

पन्ना 24 सितंबर 18/जिला परियोजना समन्वयक श्री विष्णु त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय विज्ञान नाटिका उत्सव 2018-19 का आयोजन किया जाएगा। इस मुख्य कथानक विज्ञान और समाज होगा एवं उपकथानक डिजीटल भारत, सफाई, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा तथा पर्यावरण संरक्षण निर्धारित किया गया है।

    उन्होंने बताया कि इस उत्सव का आयोजन स्तरवार किया जाएगा। ब्लाक स्तर पर 3 एवं 4 अक्टूबर 2018 को शासकीय उत्कृष्ट उमावि के विकासखण्ड मुख्यालय पर आयोजन होगा। जिला स्तर पर 12 एवं 13 अक्टूबर 2018 को शा. उत्कृष्ट उमावि के जिला मुख्यालय पर आयोजन होगा। जोन एवं संभाग स्तर पर 30 एवं 31 अक्टूबर 2018 को विज्ञान नाटिका उत्सव का आयोजन शिक्षा महाविद्यालयों में तथा राज्य स्तर पर विज्ञान नाटिका उत्सव का मुख्य आयोजन राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान जबलपुर में सम्पन्न होगा।

    उन्होंने कहा है कि समस्त संबंधित विद्याल, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के भाग लेने वाली इच्छुक संस्थाएं राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान जबलपुर का पत्र जो कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पन्ना, डाइट पन्ना एवं जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय मंे उपलब्ध है, देखे व कार्यवाही से अवगत हों। समस्त बीआरसीसी एवं सीएसी कार्यक्रम समय पर सुनिश्चित कराएं एवं अपने-अपने जनशिक्षा केन्द्र पर प्रचारित करें।
समाचार क्रमांक 310-2998

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति