
पन्ना 10 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 891 मतदान केन्द्र हैं। जिनमें से विधानसभा क्षेत्र 58-पवई में कुल 327, 59-गुनौर में कुल 274 एवं 60-पन्ना में कुल 290 मतदान केन्द्र हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी मतदान केन्द्रों में अनिवार्य न्यूनतम सुविधा जैसे रैम्प, पेयजल, फर्नीचर, विद्युत व्यवस्था, टायलेट (पुरूष/महिला), छाया आदि की व्यवस्था किया जाना अनिवार्य है।
उन्होंने जिले के समस्त मतदान केन्द्रों की सूची संलग्न कर संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों में अनिवार्य न्यूनतम सुविधा की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 165-2416
Comments
Post a Comment