बच्च¨ं के लिए राजभवन 11 से 15 अगस्त तक दिनभर खुला रहेगा
पन्ना 10 अगस्त 18/राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्च¨ं के भ्रमण के लिए राजभवन क¨ दिनभर खुला रखने के निर्देश दिये हैं।
राज्यपाल के निर्देशानुसार राजभवन आने वाले छात्र-छात्राएँ अ©र अन्य बच्चे 11 से 15 अगस्त, 2018 तक प्रातरू 11 बजे से रात्रि 11 बजे तक यहाँ प्रवेश कर सकेंगे। इस अवसर पर पूरे राजभवन में विशेष रूप से आकर्षक विद्युत साज-सज्जा देखने क¨ मिलेगी। इस द©रान राजभवन परिसर में देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानिय¨ं के चित्र भी लगाये जायेंगे।
समाचार क्रमांक 166-2417
राज्यपाल के निर्देशानुसार राजभवन आने वाले छात्र-छात्राएँ अ©र अन्य बच्चे 11 से 15 अगस्त, 2018 तक प्रातरू 11 बजे से रात्रि 11 बजे तक यहाँ प्रवेश कर सकेंगे। इस अवसर पर पूरे राजभवन में विशेष रूप से आकर्षक विद्युत साज-सज्जा देखने क¨ मिलेगी। इस द©रान राजभवन परिसर में देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानिय¨ं के चित्र भी लगाये जायेंगे।
समाचार क्रमांक 166-2417
Comments
Post a Comment