15 अगस्त से प्रत्येक ग्राम में ह¨गी ग्राम-सभाएँ

पन्ना 10 अगस्त 18/मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम-1993 के प्रावधान¨ं के तहत 15 अगस्त, 2018 से ग्राम-सभाअ¨ं का चरणबद्ध आय¨जन किया जायेगा। आय¨जन के लिये दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

आयुक्त पंचायतराज श्री शमीम उद्दीन ने बताया कि ग्राम-सभाएँ 15 अगस्त से प्रत्येक ग्राम में आय¨जित की जायेंगी। ग्राम-सभाअ¨ं में जिला कलेक्टर की अ¨र से एक न¨डल अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी। ग्रामसभा की सूचना पंचायत भवन के सूचना पटल अ©र सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गये हैं।

 ग्राम-सभाअ¨ं में पंच परमेश्वर य¨जना की राशि अ©र प्रगति पर चर्चा, प्रधानमंत्री आवास की प्रगति, आवास एप, पंजीयन पर चर्चा, ग्राम क¨ खुले में श©च से मुक्त, कचरा-मुक्त-कीचड़-मुक्त, ग्राम पंचायत में अनिवार्य करार¨पण एवं वसूली, आँगनवाड़ी प¨षण आहार, मध्यान्ह भ¨जन, पेंशन य¨जनाअ¨ं, नशामुक्ति, स्वास्थ्य कार्यक्रम¨ं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
समाचार क्रमांक 167-2418

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति