अहिरगुंवा में के.वी.के. द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान

पन्ना 10 अगस्त 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ0 बी0 एस0 किरार एवं श्री नीलकमल पन्द्रे प्रभारी रावे कार्यक्रम सहायक श्री डी.पी. सिंह एवं कृषि स्नातक छात्र एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्र व अध्यापकों के साथ विगत अहिरगुंवा में स्वच्छता जागरूकता रैली पूरे गांव की गलियों में निकाली गई। इस अवसर पर गांव के प्रगतिशील कृषक श्याम प्रकाश शुक्ला साथ मंे उपस्थित रहे। वैज्ञानिक अध्यापक छात्रों द्वारा गांव में रैली के दौरान गलियों में कीचड़ एवं घास फूस की सफाई की गई। गांव में पीने के स्त्रोत हैण्ड पम्प के आस पास भरे हुए जल के निकास हेतु नालियां बनाई एवं रास्ते के कीचड़ की सफाई की गई। घरों एवं रास्ते के किनारे गाजरघास का उन्मूलन किया गया साथ ही घास से मनुष्य, पशुओं एवं फसलों को होने वाले नुकसान से अवगत कराया। गाजर घास में जाने से मनुष्य/बच्चे को खुजली, चर्मरोग, अस्थमा जैसी बीमारी फैलती है तथा यह पशुओं के चारागाह की भूमि अधिक संख्या में पैदा होने से चारा की उपलब्धता खत्म हो जाती है तथा खेतों में होने से फसलों का उत्पादन कम हो जाता है। कृषकों को शौचालय का नियमित उपयोग, बच्चों को नियमित स्कूल भेजना, बेटी-बेटा में भेदभाव न करना, वृक्षारोपण करना, बाडियों में सब्जियों एवं फलदार पौधे लगाना, सड़क के किनारे गोबर/कचरा न डालना, बीड़ी, शराब का नशा न करें आदि के बारे मंे जागरूक एवं प्रेरित किया गया। स्कूल में बच्चों को भी अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित किया तथा स्कूल में मुनगा, पपीता एवं नीम के पौधों का रोपण कार्य भी किया गया तथा मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया गया।
समाचार क्रमांक 158-2409

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति