भूतपूर्व सैनिकों के पेंशन संबंधी शिकायतों का होगा त्वरित निराकरण
पन्ना 26 जुलाई 18/जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर ने समस्त भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं व आश्रितों से कहा है कि जो बंगाल इन्जीनियरिंग गू्रप से संबंधत हैं, उनके पेंशन संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि पेंशन संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए अभिलेख कार्यालय बंगाल इंजीनियरिंग ग्रूप एवं सेंटर रूरकी द्वारा संचालित 31 जुलाई 2018 को प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक सेंटर थ्रियेटर में किया गया है। जिस किसी भूतपूर्व सैनिक एवं आश्रितों को किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो वह समस्त दस्तावेजों के साथ गंतव्य स्थान पर मिलें। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर के दूरभाष क्रमांक 07682-245460 से सम्पर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 333-2267
समाचार क्रमांक 333-2267
Comments
Post a Comment