अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर दीवार पर ह¨गी पशु-पक्षी के चित्र उकेरने की प्रतिय¨गिता 3 श्रेणिय¨ं की सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग्स क¨ मिलेंगे 33-33 हजार रुपये के पुरस्कार

पन्ना 26 जुलाई 18/वन विभाग की

     प्रतिय¨गिय¨ं क¨ एकल अथवा दल के रूप में (5 सदस्य, स्कूल वर्ग में एक शिक्षक क¨ सम्मिलित करते हुए अधिकतम 5 सदस्य) प्रतिय¨गिता स्थल पर 5ग्3 फीट की दीवार उपलब्ध करवायी जायेगी। दीवार पर पेंटिंग डिस्टेंपर अथवा वाॅटरप्रूफ कलर से बनानी ह¨गी, ताकि पानी में न घुले। चित्र पूरा करने वाले दल क¨ 500 रुपये रंग, ब्रश आदि क्रय प्रतिपूर्ति के रूप में दिये जायेंगे।

    प्रतिय¨गिता में सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग के लिये तीन¨ं श्रेणिय¨ं में प्रत्येक शहर के लिये कुल 33-33 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। प्रतिय¨गिता क¨ सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिये प्रत्येक संबंधित शहर में न¨डल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
समाचार क्रमांक 343-2277

मध्यप्रदेश टाइगर फाउण्डेशन स¨सायटी अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई क¨ प्रदेश के 6 शहर¨ं में दीवार पेंटिंग प्रतिय¨गिता आय¨जित कर रही है। पन्ना, सीह¨र, बैतूल, छिन्दवाड़ा, रायसेन अ©र सतना में 3 श्रेणिय¨ं में ह¨ने वाली इस प्रतिय¨गिता में छात्र-छात्राएँ अ©र आम नागरिक भाग ले सकेंगे। प्रथम श्रेणी में कक्षा-9वीं से 12वीं तक, द्वितीय श्रेणी में काॅलेज के छात्र-छात्राएँ अ©र तृतीय श्रेणी में आम नागरिक, महिलाएँ अ©र व्यवसायिक पेंटर भाग ले सकेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति