पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत गैस कनेक्शन प्रदाय करने के निर्देश

पन्ना 26 जुलाई 18/आयुक्त महोदय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि अन्त्योदय अन्य योजना, एससीएसटी एवं पीएम आवास के पात्र हितग्राहियों को विस्तारित उज्जवला योजना अन्तर्गत शत प्रतिशत गैस कनेक्शन प्रदाय किए जाएं।

    जिला आपूर्ति अधिकारी ने सभी पात्र हितग्राहियों से अनुरोध किया है कि अन्त्योदय अन्य योजना, एससीएसटी एवं पीएम आवास तथा परिवार के किसी अन्य व्यक्ति के आधार कार्ड, राशन कार्ड की छायाप्रति, एससीएसटी परिवार की महिला का जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक खाता नम्बर की छायाप्रति एवं समग्र परिवार आईडी लेकर निकटतम गैस एजेन्सी में आवेदन जमा कर गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। 

    उन्होंने पात्र हितग्राहियों से कहा है कि पीओएस मशीन से आधार सिडिंग का कार्य किया जा रहा है जिसमें से शेष बचे हितग्राही जिनका समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी में आधार नम्बर दर्ज नही है तथा जिन हितग्राहियों के गलत आधार नम्बर दर्ज हैं वह अपने आधार नम्बर का संशोधन अनिवार्य रूप से समग्र आईडी में उचित मूल्य दुकान के विक्रेता के पास जाकर पीओएस मशीन में दर्ज कराएं। जिन हितग्राहियों के आधार कार्ड नही बने है वह जल्द से जल्द आधार कार्ड बनवाएं।
समाचार क्रमांक 336-2270

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित