मंत्री सुश्री महदेले ने 97 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

पन्ना 24 जुलाई 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 97 जरूरतमंदों को एक लाख 94 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि अजयगढ निवासी राम प्रसाद, बित्ता सुनकर, शकुन्तला रैकवार, संजय कुमार रैकवार, रचना रैकवार, लखन कुशवाहा, मोनू कुशवाहा, लल्लू कुशवाहा, रश्मि रैकवार, बडी बहू सुनकर, ललिता कुशवाहा, मो. मुस्तकीम, माया देवी, बबलू कुशवाहा, रोशनी बानो, रेखा रैकवार, अन्नपूर्णा रैकवार, मिथलेश रैकवार, अमित कुमार भुर्जी, झल्लू केवट, संतूलाल काछी, कमलेश कुमार कुशवाहा तथा कामता प्रसाद नामदेव को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। इसी प्रकार ग्राम विश्रामगंज के झंडी ज्ञानचन्द्र कोंदर, बसंत प्रसाद कोंदर, भोरकली कोंदर, सुमित्रा पाल, माया कोंदर, शांति बाई कोंदर, दशरथ गौड, भारत कोंदर, ग्राम बीरा के रावेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, ग्राम चन्दौरा निवासी कलावती लोध, ग्राम केवटपुर के राजकुमार केवट, अजयगढ निवासी सुखमत बाई, ग्राम नयागांव के छोटेलाल कुशवाहा, ग्राम पंचायत भखुरी के रजुनिया यादव तथा बृजभूषण कुरमी को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।

    उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत भखुरी निवासी गनेशा कहार, भूरी पटेल, रानीपुर निवासी तुलसा कोंदर, सिद्धपुर की केशरिया बसोर, शांति बाई बंसल, गुछारा भैरहा निवासी पूनम कोरी, ग्राम मोहना के देवीदीन अहिरवार, श्रीमती मुन्नी अहिरवार, सिंहपुर की कृष्णा शिवहरे, ग्राम सहपुरा के कल्लू माली, ग्राम बरकोला के बिहारी तथा ग्राम दुर्गापुर के राकेश कुमार राजपूत को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। हरदी की मुन्नी बाई माली, नयागांव के फूलचन्द्र कुशवाहा, सिद्धपुर के राजकुमार अहिरवार, अजयगढ की प्रीति रैकवार, हरदी निवासी आशमा, आशिक, बबलू यादव, माईदीन, मुन्नी बेगम, अल्ताब खान, गुरदीनपुर निवासी विमला देवी अहिरवार, हनुमतपुर निवासी भूरी कुशवाहा, ग्राम बारा कागरे का के लल्लू प्रसाद यादव, शिवचरण अहिरवार, सालिक राम यादव, मातादीन, अहिरगवां की मुन्नी बाई गौड, पाली की रामकली, खोरा के जालंधर सिंह, नवस्ता की सुनिया कोरी, गुमानगंज की गीता तथा बरकोला की राधा बाई को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।

    उन्होंने बताया कि ग्राम हरदी के कल्लू प्रसाद सेन, पन्ना निवासी रामगोपाल रजक, बरकोला की रानी यादव, मुन्नी बाई यादव, आरती यादव, हनुमतपुर के गनपत कोंदर, बद्री सिंह गौड, देवका रैकवार, अजयगढ के निहाल अली, ग्राम हरदी के शिवम गुप्ता, सुन्दर कुमार, ग्राम भानपुर के माता प्रसाद, देवरा भापतपुर के ओमप्रकाश साहू, ग्राम बिलाही निवासी गोरी बाई साहू, भगूना यादव, जगत देव यादव, सनेही यादव, हल्के यादव, सिलोचना सेन, सियाराम यादव, जगेश्वर यादव, रामदेव यादव, ग्राम गहदरा के फाकीरा आदिवासी तथा डोभा के धर्मेन्द्र सिंह यादव को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
समाचार क्रमांक 310-2244

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति