परिजनों एवं एम्बूलेन्स-108 चालकों के लिए दिशानिर्देश

पन्ना 24 जुलाई 18/सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. व्ही.एस. उपाध्याय ने जिला चिकित्सालय पन्ना में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं के परिजनों एवं 108 एम्बूलेन्स चालकों को दिशानिर्देश दिए हैं।

    उन्होंने जिला चिकित्सालय पन्ना में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं के परिजनों से अनुरोध किया है कि प्रसव पीडा शुरू होते ही एम्बूलेंस बुलाकर जिला चिकित्सालय में महिला को भर्ती कराएं। महिला के परिजन एवं एम्बूलेंस चालक जब इमरजेन्सी में ऐसी महिला को लेकर घर से निकलते है तो 07732-250841 नम्बर पर काॅल करके लेबर रूम को जानकारी दें, ताकि ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक/स्टाफ नर्स सेवा के लिए तत्पर मिलें। आपके इस सहयोग से रास्ते में होने वाले प्रसव के दुष्परिणाम से बचा जा सकता है एवं मातृ एवं शिशु को सुरक्षा प्रदान किया जा सकता है।
समाचार क्रमांक 308-2242

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित