समस्त हायर सेेकण्डरी एवं हाईस्कूल के प्राचार्यो, बीईओ की बैठक आयोजित

पन्ना 24 जुलाई 18/डाइट  पन्ना में लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के पन्ना जिला प्रभारी श्री मुकेश शर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा द्वारा समस्त हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल के प्राचार्यो एवं बीईओ की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में एम.शिक्षा मित्र के महत्व को समझाते हुए जिला प्रभारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि एम शिक्षा मित्र क माध्यम से विद्यालयों में शिक्षकों की समय बद्धता एवं नियमितता बढेगी जिसमें शिक्षक और विभाग की छवि जहां जनता के बीच सम्मानपूर्ण बनेगी वही विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में विशेष मदद मिलेगी। शिक्षक एवं कर्मचारियों की एम शिक्षा मित्र के माध्यम से ही वेतन जनरेट होनी है। सभी प्राचार्यो को निर्देशित किया गया कि वे अधीनस्थ समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों के एम शिक्षा मित्र एप डाउनलोड कराएं और कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तीन दिवस में जमा करंे।

    बैठक में पाठ्यपुस्तक वितरण की समीक्षा करते हुए श्री शर्मा ने निर्देश दिए कि पाठ्यपुस्तकों का वितरण विद्यालय में विद्यार्थी के नामांकन (प्रवेश) के दिवस ही कर दिया जाए और इसे पोर्टल में उसी दिवस अद्यतन कर लेंवे अन्यथा स्थिति में संस्था प्रधान जिम्मेदार होंगे। प्रोफाईल अपडेशन, इन्रोलमेंट, पुस्तक वितरण एवं वेसलाईन टेस्ट में पोर्टल पर फीडिंग में लापरवाह प्राचार्यो को 7 दिवस के अन्दर कार्यपूर्ण करने की अवधि डीईओ श्री कुशवाहा द्वारा दी गयी अन्यथा की स्थिति में संबंधित दोषी प्राचार्यो के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। लोक शिक्षण संचालनालय के जिला प्रभारी अधिकारी श्री शर्मा ने बैठक में अनुपस्थित एवं वेसलाईन टेस्ट में लापरवाही बरतने वाले प्राचार्य बालक उमावि. अमानगंज एवं मूल्यांकनकर्ता शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए तथा वेसलाईन टेस्ट में मूल्यांकन के दौरान किए गए कदाचरण पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि शिक्षक और संस्था प्रधान ही लापरवाह होंगे तो कैसे बच्चों के भविष्य का निर्माण हो सकेगा। ब्रिजकोर्स के संचालन एवं उसमें आने वाली व्यावहारिक कठनाईयों के समाधानकारक उपाय एवं ब्रिजकोर्स की उपयोगिता पर श्री शर्मा ने प्राचार्यो के साथ विस्तृत चर्चा की साथ ही वेसलाईन टेस्ट एवं ब्रिजकोर्स की नियमित जानकारी समय सीमा में पोर्टल पर फीड करने के निर्देश दिए। छात्रांे के खाता सुधार करें अन्यथा छात्रवृत्ति संबंधी शिकायतों में वृद्धि होगी जिसकी जिम्मेदारी संस्था प्रधान की होगी।
    बैठक में श्री शर्मा ने कहा कि समस्त प्राचार्य यह ध्यान रखे कि सत्र प्रारंभ हो गया है। साथ ही बच्चों का प्रवेश एवं अध्ययन अध्यापक का कार्य प्रारंभ हो गया है इसलिए भवन की मरम्मत आदि का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करा लिया जाए। श्री कुशवाहा ने विद्याल की साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण के कार्यक्रम पर विशेष ध्यान दिलाते हुए कहा कि अपने विद्यालय में फलदार एवं छायादार वृक्षों को लगाए साथ ही उनकी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करें। एक परिसर एक शाला की नियमानुसार एक ही परिसर में लगने वाली प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी शाला प्राचार्य के नियंत्रण में रहेंगे। सभी की एक ही उपस्थिति पंजी एवं एक साथ समस्त शिक्षकों का शिक्षण में उपयोग करते हुए एक ही समयसारणाी बनाई जाए।
   
    बैठक में श्री शर्मा एवं श्री कुशवाहा द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला तारा के शिक्षक अमित सिंह परमार द्वारा आदर्श शाला के रूप में विकसित करने एवं बच्चों में श्रेष्ठतम दक्षता स्तर बढाने के कारण उनकी बैठक में प्रशंसा की गयी तथा संकुल प्राचार्यो से कहा गया कि अपने संकुल अन्तर्गत यदि अपने कार्य के प्रति निष्ठापूर्ण शिक्षक निरीक्षण के दौरान मिलते है तो उन्हें प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत किया जाए और लापरवाह शिक्षकों के प्रति कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। शैक्षणिक कलेण्डर के अनुसार सतत एवं व्यापक मूल्यांकन मोगली उत्सव पर्यटन क्विज, कालीदास उत्सव, बालरंग आदि पाठ्येत्तर गतिविधियों को जिला स्तर पर इस तरह से आयोजित किया जाए कि हमारे बच्चे राज्य स्तर पर इस संबंध में बेहतर प्रदर्शन देकर जिले का नाम रोशन करें। पाठ्येत्तर गतिविधियों की जिला स्तर पर शालाओं द्वारा सहभागिता एवं फीडवैक तथा उन्हें उचित मार्गदर्शन देने का दायित्व सुश्री मीना मिश्रा व्याख्याता का होगा। इसके साथ-साथ पन्ना जिला प्रभारी श्री शर्मा ने बोर्ड परीक्षा में पन्ना जिले के बेहतर परिणाम पर हर्ष व्यक्त किया एवं प्राचार्यो तथा ज्ञानपुंज दल के सदस्यों को जिला शिक्षा अधिकारी और जिला प्रभारी द्वारा श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए साधुवाद दिया गया।
समाचार क्रमांक 304-2238

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति