एफएलसी कार्य में सहयोग हेतु सहायक यंत्री/उपयंत्रियों की लगी ड्यिूटी

पन्ना 24 जुलाई 18/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले को प्रदाय की गयी ईव्हीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफ.एल.सी.) भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड बैंगलुरू के इंजीनियर द्वारा 2 अगस्त 2018 से शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने एफएलसी कार्य में योग हेतु सहायक यंत्री/उपयंत्रियों की ड्यूटी 2 अगस्त 2018 से कार्य समाप्ति तक शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में लगाई है।

    उन्होंने बताया कि इंजीनियर के सहयोग के लिए जल संसाधन संभाग पन्ना के विमल श्रीवास्तव सहायक यंत्री एवं सहायक नोडल अधिकारी ईव्हीएम, सहायक यंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना मुनेन्द्र कुमार गुप्ता, उपयंत्री लो.स्वा.यां.मैके. पन्ना सत्येन्द्र सिंह बागरी, उपयंत्री म.प्र.ग्रा.स.वि.प्रा.परि.क्रिया. इकाई-2 नियाज मोहम्मद, एवं हेमंत कुमार नरबरिया की ड्यूटी लगाई गयी है। इसी प्रकार उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना सुधीर गौर, नत्थू प्रसाद कुम्हार, प्रशांत वर्मा, अशोक कुमार असाटी, रोशनलाल पटेल, अर्जुन जायसवाल, उपयंत्री जनपद अजयगढ़ आनन्दीलाल प्रजापति, बालकराम नामदेव, धर्मेन्द्र खरे, हेमंत सोनी एवं श्रीराम लोध की ड्यूटी लगाई गयी है। उपयंत्री जनपद पन्ना मुकेश शिवहरे एवं संजीव कुमार जैन, उपयंत्री जनपद गुनौर हेमंत साहू, अनिलकुमार अनुरागी, शरदकुमार उचारिया, श्रीराम अहिरवार एवं श्रीरंग सोनी, डाईट पन्ना दफतरी बाबूलाल रैकवार, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन पन्ना प्रयोगशाला अनुचर ओमप्रकाश मौर्य, कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी पन्ना के भृत्य कन्छेली रैकवार तथा एकीकृत बाल विकास सेवा पन्ना के भृत्य नाथूराम अहिरवार की ड्यिूटी इंजीनियर के सहयोग हेतु लगाई गयी है।
समाचार क्रमांक 309-2243

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति