बाघिन नदी घाट में की गयी साफ-सफाई
पन्ना 12 जून 18/जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि दिनाक 11 जून को ग्राम रामनगर के नदी (बाघिन नदी) में श्रमदान द्वारा सफाई कार्य किया गया। सफाई अभियान के तहत नदी के सरकोडा, कोचिला, गोंदिला पौधे को उखाड़ कर बाहर किया गया। स्वच्छता अभियान के तहत रोहित, अभिषेक, छाया, मनोज, अनुराधा, खुषबु, अन्तिमा, ने मिथलेष त्यागी के साथ मिलकर साफ-सफाई का कार्य किया गया।
समाचार क्रमांक 163-1721
समाचार क्रमांक 163-1721
Comments
Post a Comment