मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति योजना 2018 का शुभारम्भ आज से

पन्ना 12 जून 18/डॉ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिला कलेक्टर मनोज खत्री के विशेष निर्देशन में जिले के अन्तर्गत मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति योजना का शुभारम्भ 13 जून 2018 को किया जाना है। कार्यक्रम जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत कार्यालय के समन्वय में आयोजित किया जाना जाएगा।

    उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के पात्र हितग्राहियों को उनके एक-एक परिजन के साथ समारोह स्थल पर आमंत्रित किया जाना है। समारोह में पात्र हितग्राहियों में से पांच हितग्राहियों को मंच पर आमन्त्रित कर सांकेतिक चेक का वितरण किया जायेगा। इस दौरान शेष उपस्थित पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश प्रदान किया जायेगा जिसमंे उल्लेखित किया जाएगा कि उनको कितनी राशि इस योजना के तहत स्वीकृति कि गई है। इस संबंध में इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा कि समारोह में बुलाकर सांकेतिक चेक एवं स्वीकृति आदेश प्राप्त करने वाले हितग्राहियों के आधार लिंक खाते में आज ही उतनी राशी का भुगतान कर दिया जायेगा।

     डॉ. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति योजना 2018 के शुभारम्भ के पूर्व  जिले के अजयगढ़, अमानगंज, पवई, शाहनगर, देवेन्द्रनगर विकासखण्डों का स्वयं सघन दौरा कर वहाँ पदस्थ खण्ड चिकित्सा अधिकारयों निर्देशित किया गया है कि इस योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार कि लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिला एवं ब्लाक स्तर पर चिन्हित समस्त लक्षित हितग्राहियों का डाटा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आशा पोर्टल में दर्ज किया जा रहा है जिसमें हितग्राही का आधार संख्या, समग्र आई डी, बैक खता संख्या दर्ज की जाती है, जिसके उपरांत साफ्टवेयर द्वारा उस हितग्राही का वेरिफिकेशन श्रमिक पोर्टल से हो जाता है, जिन हितग्राहियों का वेरिफिकेशन  श्रमिक पोर्टल से प्रमाणित हो जायेगा वो पात्र हितग्राही के रूप में दर्ज हो जायेंगे।

    उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक पोर्टल में ब्लाकवार चिन्हित हितग्राही शाहनगर में 92, पवई 120, देवेन्द्रनगर पन्ना 171, अमानगंज 92, अजयगढ़ 140, हितग्राहियों के समस्त प्रकार के दस्तावेज पूर्ण पाए गए है इन हितग्राहियों को 13 जून को समारोह में सांकेतिक चेक प्रदान किये जायेंगे। जिला स्तर पर पात्र 6 हितग्राहियों का आधार लिंक बैंक खाते में राशि भुगतान किया जा चुका है। इस योजना का नया नाम मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (सम्बल ) नाम दिया गया है।
समाचार क्रमांक 165-1723


    

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति