काष्ठागार पन्ना में इमारती काष्ठ का नीलाम कार्य सम्पन्न
पन्ना 12 जून 18/काष्ठागार दक्षिण वनमण्डल पन्ना में श्रीमती मीना कुमारी मिश्रा वनमण्डलाधिकारी दक्षिण पन्ना के नेतृत्व में म.प्र. शासन द्वारा पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार इमारती काष्ठ का नीलाम कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। नीलाम कार्य में हेमन्त यादव, उ.व.मं.अ. कल्दा, शिशुपाल अहिरवार व.प.अ. पवई (ई.एम.डी.अधिकारी), एस.पी.एस. बुन्देला, काष्ठागार अधिकारी पन्ना ने नीलाम कार्य से संबंधित कर्तव्यों को निर्वहन किया।
वनमण्डलाधिकारी दक्षिण पन्ना श्रीमती मीना कुमारी मिश्रा ने बताया कि 169 नये एवं 19 पुराने (कुल 188) लाॅट नीलाम हेतु रखे गये थे। नीलाम में पन्ना, चन्द्रनगर, छतरपुर आदि जिलों के कुल 24 क्रेताओं ने भाग लिया जिसमें से सभी सफल बोलीदार क्रेताओं द्वारा 61 नये एवं 13 पुराने (कुल 74) लाॅट का क्रय किया गया। कुल प्रस्तावित राशि 1092300 रूपये की तुलना में 1267200 रूपये राजस्व की प्राप्ति हुई जो कि प्रस्तावित राशि से 16.01 प्रतिशत अधिक रही।
वनमण्डलाधिकारी दक्षिण पन्ना श्रीमती मीना कुमारी मिश्रा ने बताया कि 169 नये एवं 19 पुराने (कुल 188) लाॅट नीलाम हेतु रखे गये थे। नीलाम में पन्ना, चन्द्रनगर, छतरपुर आदि जिलों के कुल 24 क्रेताओं ने भाग लिया जिसमें से सभी सफल बोलीदार क्रेताओं द्वारा 61 नये एवं 13 पुराने (कुल 74) लाॅट का क्रय किया गया। कुल प्रस्तावित राशि 1092300 रूपये की तुलना में 1267200 रूपये राजस्व की प्राप्ति हुई जो कि प्रस्तावित राशि से 16.01 प्रतिशत अधिक रही।
Comments
Post a Comment