मेन्टीनेन्स कार्य हेतु 17 जून को विद्युत सप्लाई रहेगी बंद
पन्ना 12 जून 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल पन्ना ने बताया है कि 17 जून को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक म0प्र0 ट्रांसमीशन कं.लि. द्वारा 132 के.व्ही. सब स्टेशन कटनी में मेन्टीनेन्स का कार्य किया जाना है। उन्होंने बताया कि शाहनगर, बघवार, रैपुरा, टिकरिया उपकेन्द्र से निकलने वाले 11 के.व्ही. फीडरों के ग्रामों की सप्लाई बंद रहेगी।
समाचार क्रमांक 159-1717
समाचार क्रमांक 159-1717
Comments
Post a Comment