ललितपुर-सतना, रीवा-सिंगरौली, महोबा-खजुराहो रेलवे लाईन तहसील अजयगढ़ एवं देवेन्द्रनगर के समस्त ग्रामों में धारा-19 की कार्यवाही पूर्ण

उन्हांेंने बताया कि तहसील देवेन्द्रनगर के ग्राम बडागांव, तहसील पन्ना के ग्राम सुनहरा, जमुनहाईखुर्द, तिलगवां, जनकपुर एवं तहसील अजयगढ के ग्राम भापरतपुरकुर्मियान, सब्दुआ, डुंगरहो, पडरहा, कगरे का बारा, सिमराखुर्द, बडीरूध, माधौगंज की भूमिअर्जन के लिए धारा 19 की कार्यवाही पूर्ण की गयी है। तहसील पन्ना के ग्राम रानीपुर, सरकोहा, जनकपुर द्वितीय को छोड़कर तहसील अजयगढ़ एवं तहसील देवेन्द्रनगर के समस्त ग्रामों में धारा-19 की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है।
समाचार क्रमांक 276-1194
Comments
Post a Comment