कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति पत्रों का वितरण

पन्ना 28 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास के नवीन लक्ष्य के अन्तर्गत स्वीकृत आवासों के स्वीकृति पत्रों का वितरण जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। उन्होंने ग्रामीण अंचलों से आए 25 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र वितरित किए। उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने आवासों का निर्माण समय पर कराएं। जिससे आपकी किश्तें समय पर आपके बैंक खातों में पहुंच जाएं। शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार ही आवासों का निर्माण करवाएं। आवासों के निर्माण के साथ-साथ शौचालय का भी निर्माण करा लें। 

     इस अवसर पर कलेक्टर श्री खत्री द्वारा प्रधानमंत्री सौभाग्य हर घर बिजली योजना के तहत स्वीकृत विद्युत कनेक्शन प्रमाण पत्र एवं एलईडी का वितरण हितग्राहियों को किया गया। उन्होंने कहा कि यह एलईडी बल्ब शासन द्वारा रियायती दर पर ग्रामीण अंचलों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन बल्बों का उपयोग प्रत्येक विद्युत उपभोक्ता को करना चाहिए। जिससे उनके घर पर बिजली की खपत कम होने के कारण बिजली का बिल भी कम आएगा। इसके लिए उन्होंने ग्रामीण अंचल में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करें कि वे शत प्रतिशत एलईडी बल्ब का ही उपयोग करें। 

    इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी, जिला परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री संजय सिंह, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य तथा पंच-सरपंच, उपयंत्री, पंचायत समन्वयक के साथ संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 275-1193

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति