शासकीय बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर में प्रशिक्षण 2 मई को
पन्ना 28 अप्रैल 18/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला एवं विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण 2 मई को प्रातः 11 बजे से शासकीय बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर (सेन्ट्रल लायब्रेरी) में आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने अनुविभागीय अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पवई, गुनौर एवं पन्ना तथा तहसीलदार/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पवई, शाहनगर, रैपुरा, गुनौर, देवेन्द्रनगर, अमानगंज, पन्ना एवं अजयगढ़ को निर्देश् दिए हैं कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन में 2 मई को प्रातः 11 बजे शासकीय बुन्देलखण्ड महाविद्यालय सागर (सेन्ट्रल लायब्रेरी) में आयोजित प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 268-1186
समाचार क्रमांक 268-1186
Comments
Post a Comment