प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री अग्रवाल ने ली समीक्षा बैठक

पन्ना 28 अप्रैल 18/पन्ना जिले की पेयजल व्यवस्था के संबंध में श्री प्रमोद अग्रवाल प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी विभाग द्वारा 26 अप्रैल को जिले में भ्रमण कर समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्यामूलक बसाहटों में 15 दिन के अन्दर पेयजल व्यवस्था करें। ऐसे मजरे, पारे और टोलों जहां पर पिछड़े और निचले तबके के लोग निवासरत हैं, उनकाचिन्हांकन एवं वहां की पेयजल व्यवस्था का मूल्यांकन करने के उपरांत तवरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ऐसी बसाहटों में नलकूप खनन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्याग्रस्त ग्रामों के सरपंच एवं सचिवों को उपयंत्री व हैण्डपम्प मैकेनिकों के मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराएं। विद्युत एवं मोटर पम्प खराबी से बंद योजनाओं को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए। ऐसे ग्राम जहां पर सिंगल फेस पम्प स्थापित कर पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है वहां ग्राम पंचायतों के टैंकर रखकर पेयजल उपलब्ध कराएं। ऐसी योजनाएं जो सोलर पम्प की खराबी के कारण बंद हैं उनमें सिंगल फेस पम्प स्थापित कराएं। उन्होंने जिन ग्रामों में सिंगल फेस पम्प उपलब्ध कराए गए हैं उनका भौतिक सत्यापन उपयंत्रियों द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए गए। प्रमुख सचिव द्वारा पेयजल परिवहन की आवश्यकता न उत्पन्न हो ऐसी व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। ग्रीष्म ऋतु में सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों को मेहनत कर पेयजल व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। 

    बैठक में के.के. सोनगरिया प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल, एस.के. अंधवान मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ग्वालियर परिक्षेत्र ग्वालियर, कलेक्टर श्री मनोज खत्री, महेन्द्र सिंह कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पन्ना के समस्त सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित रहे। 
समाचार क्रमांक 269-1187

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति