प्रधानमंत्री आवास के निर्धारित लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति करें-कलेक्टर अक्टूबर मसांत तक जिले को खुले में शौच से मुक्त कराएं-कलेक्टर

पन्ना 28 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री खत्री ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास के तहत ग्राम पंचायतवार दिए गए नवीन लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति की जाए। आवास निर्माण में शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। जिले में कराए जा रहे निर्माण कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से तैयार किए जाएं। उन्होंने ग्रामीण विकास से जुडे अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत अक्टूबर मसांत तक जिले को खुले में शौच से मुक्त करने की कार्ययोजना तैयार कर कार्य कराएं। 

    कलेक्टर श्री खत्री ने प्रधानमंत्री आवास के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों को दिए गए नवीन लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत आवास में शौचालय का निर्माण भी अनिवार्य रूप से कराया जाए। निर्धारित लक्ष्य अनुसार हितग्राहियों के पंजीयन संबंधी समस्त कार्यवाही तीन दिवस के अन्दर पूरी कर ली जाए। इसी प्रकार उन्होंने निर्देश दिए कि खेत-तालाब योजना तथा तालाबों के सफाई का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा लिया जाए। उन्होंने कहा कि शासकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। सम्पन्न हुई इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी, जिला परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री संजय सिंह, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उपयंत्री, पंचायत समन्वयक के साथ संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। 
समाचार क्रमांक 274-1192

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति