उपार्जन के संबंध में संयुक्त बैठक आयोजित उपार्जन कार्य में लापरवाही स्वीकार नही-कलेक्टर
पन्ना 07 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में 5 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में तहसीलदार/नायब तहसीलदार (राजस्व), कृषि एवं किसान कल्याण, कृषि उपज मंडी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, सहकारिता, बेयरहाउसिंग लाॅजिस्टक कार्पो. लि. नागरिक आपूर्ति निगम, विपणन संघ, खाद्य विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में उपार्जन का कार्य भलीभांति होना चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही स्वीकार नही की जाएगी। उन्होंने जिला प्रबंधक जिला सहकारी बैंक को निर्देश दिए कि भावांतर भुगतान योजना के पंजीयन के सत्यापन हेतु उपार्जन केन्द्रों से तहसीलदारों को फार्म अविलम्ब उपलब्ध कराएं। गेंहू उपार्जन वर्ष 2018-19 में पंजीयन रकवा भू-अभिलेख रकवा से मिलान न होने की सूची जांच कर ई-उपार्जन साॅफ्टवेयर साॅफ्टवेयर में समस्त तहसीलदार सत्यापित कराएं। उन्होंने तहसीलदार पन्ना, सिमरिया एवं गुनौर को निर्देश दिए कि भावांतर भुगतान योजना के पंजीयन के सत्यापन की स्थिति खराब है शीघ्र पंजीयन का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि एनआईसी द्वारा जिन किसानों की सूची प्राप्त हुई है उसे मंडी सचिव को भेजी जाए। मंडी सचिव से प्रमाण पत्र ले लिया जाए कि तौल सही है या नही। एनआईसी द्वारा प्राप्त किसानों की सूची के अतिरिक्त भी यदि जो नाम छूटे है तो उनकी सूची भी एनआईसी से प्राप्त की जाए। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग एवं सचिव कृषि उपज मंडी को निर्देश दिए कि चैक बाउन्स की जानकारी, आरआई की सूची मोबाईल नम्बर सहित भावांतर भुगतान योजना में दर्ज शिकायतों की जानकारी एवं वस्तुस्थिति एक दिन के अन्दर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गेंहू के भण्डारण हेतु छतरपुर को पत्र एवं कैम्प हेतु स्थान निर्धारण करने एवं मसूर, चना, सरसों की खरीदी हेतु सर्विस एरिया उपार्जन केन्द्र एवं मंडियों का निर्धारण करने तथा जिला आपूर्ति अधिकारी उएवं जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को गेंहू उपार्जन केन्द्रों में परिवहनकर्ता ट्रांसपोर्टर की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला प्रबंधक जिला सहकारी बैंक पन्ना, समस्त तहसीलदार, उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, उप संचालक कृषि एवं सचिव कृषि उपज मंडी, प्रबंधक वेयर हाउसिंग कार्पो. लि., प्रबंधक विपणन संघ तथा जिला आपूर्ति अधिकारी एवं जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 62-980
Comments
Post a Comment