राज्यपाल द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यादव सहित 5 सरपंच हुए सम्मानित जिले में टीकाकरण अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला सम्मान
पन्ना 07 अप्रैल 18/नवीन वैक्सीन पीसीबी के शुभारंभ अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 7 अप्रैल 2018 को विधानसभा भवन मानसरोवर आॅडिटोरियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ जिले में टीकाकरण अभियान की सफलता हेतु उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव एवं 5 ग्राम पंचायत के सरपंचों को मान्नीय राज्यपाल द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। यह पुरूस्कार ग्राम पंचायत मनौर, भितरीमुटमुरू, महेबा, जमुनहाई एवं लक्ष्मीपुर के सरपंचों को प्रदाय किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल सहित जिला प्रशासन की पूरी टीम ने शुभकामनाएं दी है।
समाचार क्रमांक 60-978
समाचार क्रमांक 60-978
Comments
Post a Comment