विधान सभा भवन में आयोजित समारोह में जिले के चिकित्सक पुरूस्कृत राज्यपाल द्वारा दस्तक अभियान, सघन मिशन इन्द्रधनुष एवं कायाकल्प के लिए पन्ना के स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारियों को मिला पुरूस्कार
पन्ना 07 अप्रैल 18/माननीय् राज्यपाल द्वारा दस्तक अभियान, सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान एवं कायाकल्प के तहत वर्ष 2017-18 में उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर पन्ना जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया गया है। नवीन वैक्सीन पीसीबी के शुभारंभ अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 7 अप्रैल 2018 को विधानसभा भवन मानसरोवर आॅडिटोरियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ व्ही.एस. उपाध्याय, जिला टीकाकरण अधिकारी श्री पी.के. गुप्ता, खण्ड चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्रनगर डाॅ. अभिषेक जैन एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी अमानगंज डाॅ अमित मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती ज्योति मण्डलोई, जिला एम एण्ड ई अधिकारी, कोल्ड चेन हैण्डलर सहित एएनएम को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिला चिकित्सा अधिकारी सहित उनकी पूरी टीम को इस सम्मान के लिए बधाई दी है।
समाचार क्रमांक 59-977
समाचार क्रमांक 59-977
Comments
Post a Comment