नगरपालिका अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने किया निमोनिया व्हैक्सीन का शुभारंभ

पन्ना 07 अप्रैल 18/राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार निमोनिया व्हैक्सीन (च्छम्न्डव्ब्व्ब्ब्।स् ब्व्छश्रन्ळ।ज्म् ट।ब्ब्प्छम्) का शुभारम्भ श्री मोहनलाल कुशवाहा नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना में किया गया। शुभारम्भ अवसर पर डाॅ. नीरज जैन, डाॅ. जी.पी. आर्या, डाॅ. दुबे, डाॅ. रीना सिकरवार, श्री मनीष विश्वकर्मा, श्रीमती नईमा सुल्तान, श्रीमती सुनीता शर्मा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तिवारी ने बताया कि पी.सी.व्ही. व्हैक्सीन 01 वर्ष के शिशुओं को क्रमशः 06 सप्ताह मे प्रथम डोज, 14 सप्ताह मे द्वितीय डोज, एवं 09 माह मंे बूस्टर डोज नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा। पी.सी.व्ही. व्हैक्सीन से निमोनिया, खून का इंफेक्शन, दिमागी बुखार, कान का इन्फेक्शन से बचाव करता है। यह पूर्णरूपेण सुरक्षित एवं कारगर व्हैक्सीन है। इस व्हैक्सीन के लगने से गंभीर दुष्प्रभाव की संभावना न के बराबर है व्हैक्सीन लगने की जगह पर हल्का दर्द या हल्का बुखार हो सकता है। व्हैक्सीन से होने वाले फायदे इसके मामूली साइडइफेक्ट से कही ज्यादा है। अगर बच्चे को बुखार आता है तो पेरासीटामोल की एक खुराक निर्धारित मात्रा मे दी जा सकती है। उन्होंने आमजनता से अपील की है कि अपने 01 वर्ष तक के बच्चों को निमोनिया की व्हैक्सीन आवश्यक रूप से लगावाकर उन्हें जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित करें।
समाचार क्रमांक 56-974

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति