महुआ फूल एवं आचार गुठली की होगी खुली नीलामी
पन्ना 07 अप्रैल 18/जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित दक्षिण/उत्तर वन मण्डल पन्ना के अंतर्गत वर्ष 2017 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर संग्रहित/गोदामीकृत महुआ फूल/आचार गुठली का खुली नीलामी (घोष विक्रय) के माध्यम से 11 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से काष्ठागार डिपो सतना रोड पन्ना में किया जाना है। जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित दक्षिण वनमण्डल प्रबंध संचालक कहा है कि इच्छुक व्यक्ति नीलामी से संबंधित जानकारी के लिए कार्यालय प्रबंधक संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित दक्षिण वनमंडल पन्ना में सम्पर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 57-975
समाचार क्रमांक 57-975

Comments
Post a Comment