मुख्यमंत्री द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को वितरित किए गए लैपटाॅप
पन्ना 05 अप्रैल 18/जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा पन्ना जिले के 09 हितग्राहियों को पात्रतानुसार लैपटाॅप वितरित किए गए हैं। अध्ययनरत 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता धारक विद्यार्थियों को आगे की शिक्षा निरंतर जारी रखने के उद्देश्य से सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत मेले में जनपद पंचायत पवई अन्तर्गत कु. भारती ग्राम मेन्हा, कु. सरस्वती ग्राम सिमराकला, कु. रीना राजपूत ग्राम दनवारा को लैपटाॅप दिए गए। इसी प्रकार जनपद पंचायत पन्ना अन्तर्गत श्री मोनू प्रजापति ग्राम सिलगी, अंकित द्विवेदी ग्राम रानीगंजपुरवा तथा प्रेमलाल कोरी ग्राम सिरस्वाहा, शाहनगर जनपद पंचायत अन्तर्गत कु. संयोगिता लोधी, श्री चन्द्रभान लोधी एवं नगर पंचायत अमानगंज अन्तर्गत डालचन्द्र कोरी को लैपटाॅप वितरित किए गए। इसके अलावा राजकुमार पाल, रत्तू पाल ग्राम बजरंगपुर, बृजेन्द्र साहू, रामनरेश साहू ग्राम पिपरी को सहायक उपकरण के रूप में देसी प्लेयर सह स्मार्ट फोन दिए गए।
समाचार क्रमांक 37-955
समाचार क्रमांक 37-955
Comments
Post a Comment