मो. अमन ने राष्ट्रीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

पन्ना 05 अप्रैल 18/विगत दिवस झारखण्ड (रांची) में आयोजित राष्ट्रीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में मो. अमन ने स्वर्ण पदक जीता है। सुश्री कुसुम सिंह महदेेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मो. अमन की स्वर्णिम सफलता पर बधाई दी है और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जाने के लिए भी अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। इस अवसर पर श्री आशुतोष महदेले, श्री रामलाल, श्री संजय तिवारी, श्री रनमत सिंह श्री गजेन्द्र सिंह परिहार उपस्थित रहे। 

    विस्तृत प्राप्त जानकारी के अनुसार मो. अमन पन्ना जिले के उत्कृष्ट विद्यालय पवई मेें अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। मो. अमन ने झारखण्ड (रांची) में आयोजित राष्ट्रीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में 83 किलो ग्राम वर्ग में 150 किलो ग्राम वनज उठाकर स्वर्ण पदक जीता है।
समाचार क्रमांक 36-954

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति