माॅ तुझे प्रणाम योजना समिति द्वारा 26 युवाओं का चयन
पन्ना 05 अप्रैल 18/प्रदेश के युवाओं/युवतियों को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिए माॅ तुझे प्रणाम योजना चलाई जा रही है। जिसके अन्तर्गत युवाओं को सैन्य गतिविधियों तथा दिन चर्या से अवगत कराया जाता है। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी पन्ना ने बताया है कि जिले के युवाओं के प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन एवं परीक्षण 3 अप्रैल को कलेक्टर सभाकक्ष में चयन समिति द्वारा किया गया।
उन्होंने बताया कि विकासखण्ड पन्ना से आनन्द सिंह यादव, हरीश रैकवार, मो. रहीस, दीपक सेन, विकास कुमार सोनी, धीरेन्द्र पटेल, साहित्य गुप्ता, अर्पित भुर्जी, कु. नेहा शिवहरे, कु. मानसी श्रीवास्तव, कु. आशा बानो तथा कु. साक्षी गुप्ता का चयन किया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड गुनौर से रोहित मिश्रा, जीतेन्द्र गौतम, शैलेन्द्र सिंह राजपूत, ठाकुर दास पटेल, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, विनय कुमार पाल, रोहित लोधी तथा कु. पिंकी कुशवाहा का चयन किया गया है। विकासखण्ड पवई से रामकिशोर पटेल एवं कु. प्रतीक्षा पाठक, विकासखण्ड शाहनगर से सुनील कुमार यादव तथा उदय नारायण मिश्रा का चयन किया गया है।
समाचार क्रमांक 38-956
उन्होंने बताया कि विकासखण्ड पन्ना से आनन्द सिंह यादव, हरीश रैकवार, मो. रहीस, दीपक सेन, विकास कुमार सोनी, धीरेन्द्र पटेल, साहित्य गुप्ता, अर्पित भुर्जी, कु. नेहा शिवहरे, कु. मानसी श्रीवास्तव, कु. आशा बानो तथा कु. साक्षी गुप्ता का चयन किया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड गुनौर से रोहित मिश्रा, जीतेन्द्र गौतम, शैलेन्द्र सिंह राजपूत, ठाकुर दास पटेल, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, विनय कुमार पाल, रोहित लोधी तथा कु. पिंकी कुशवाहा का चयन किया गया है। विकासखण्ड पवई से रामकिशोर पटेल एवं कु. प्रतीक्षा पाठक, विकासखण्ड शाहनगर से सुनील कुमार यादव तथा उदय नारायण मिश्रा का चयन किया गया है।
समाचार क्रमांक 38-956
Comments
Post a Comment