गोकुल महोत्सव-2018 जिले मे 4 अप्रैल से 10 मई तक आयोजित
पन्ना 05 अप्रैल 18/पन्ना जिले मे गोकुल महोत्सव-2018 का जिले में 04 अप्रैल से प्रारम्भ हो गया है जो 10 मई 2018 तक चलेगा। शासन द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु एक रथ जिले मंे भ्रमण कर रहा जो विभागीय कार्यक्रमों/गतिविधियों का प्रचार-प्रसार विडियांे फिल्म के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अजयगढ़ के ग्रामों मंे भ्रमण किया जा रहा है जो 7 अप्रैल तक भ्रमण करेगा इसके बाद क्रमषः पन्ना में 8 से 14 अप्रैल तक, गुनौर में 15 से 21 अप्रैल तक, पवई में 22 से एक मई तक तथा शाहनगर में 2 से 5 मई तक भ्रमण करेगा।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड अधिकारी को वाहन उपलब्ध कराये गये है। विकासखण्ड अधिकारी कार्यक्रम अनुसार प्रत्येक ग्राम में जाकर षिविर का आयोजन कराएंगे। जिसमें बीमार पशुआंे का उपचार, विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधात्मक टीकाकरण, नष्ल सुधार के उद्देष्य से निकृष्ट सांडो का बधियाकरण, गाय-भैसो मे बांझपन के निवारण उपचार, ग्राम के पशुओं को कृमिनाषक औषधियां देकर कृमि से होने वाले नुकसान से बचाव करना, विभागीय गतिविधियों/हितग्राहीमूलक योजना की जानकारी उपलब्ध कराना, कृत्रिम गर्भाधान कार्य, पशु बीमा कार्य आदि कार्य संपादित किए जाएंगे। उन्होंने जिले की जनता से अपील की है कि आयोजित षिविरों मंे ज्यादा से ज्यादा पशु मालिक उपस्थित होकर लाभ उठाएं।
समाचार क्रमांक 34-952
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड अधिकारी को वाहन उपलब्ध कराये गये है। विकासखण्ड अधिकारी कार्यक्रम अनुसार प्रत्येक ग्राम में जाकर षिविर का आयोजन कराएंगे। जिसमें बीमार पशुआंे का उपचार, विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधात्मक टीकाकरण, नष्ल सुधार के उद्देष्य से निकृष्ट सांडो का बधियाकरण, गाय-भैसो मे बांझपन के निवारण उपचार, ग्राम के पशुओं को कृमिनाषक औषधियां देकर कृमि से होने वाले नुकसान से बचाव करना, विभागीय गतिविधियों/हितग्राहीमूलक योजना की जानकारी उपलब्ध कराना, कृत्रिम गर्भाधान कार्य, पशु बीमा कार्य आदि कार्य संपादित किए जाएंगे। उन्होंने जिले की जनता से अपील की है कि आयोजित षिविरों मंे ज्यादा से ज्यादा पशु मालिक उपस्थित होकर लाभ उठाएं।
समाचार क्रमांक 34-952
Comments
Post a Comment