वनक्षेत्र में हीरा के लिए खुदाई करते हुए पकड़े गये आरोपी

पन्ना 05 अप्रैल 18/वनमण्डल उत्तर पन्ना के वन परिक्षेत्र विश्रामगंज में हीरा हेतु खुदाई करते हुए बाराझिन्नी नाले से तीन आरोपियों को वन विभाग की टीम ने पकड़ने मंे सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र विश्रामगंज की बीट सरकौहा में बाराझिन्नी नाले में हीरा खुदाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वनमण्डलाधिकारी उत्तर पन्ना नरेश सिंह यादव ने उत्तर वनमण्डल पन्ना द्वारा प्रभार ग्रहण करते ही वन परिक्षेत्र अधिकारियों को निर्देश दिये गए है कि वन अपराध धारित न हो, यदि वन अपराध धारित होते है। और वन अपराध संज्ञान में नही लाया जाता है, तो संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। वनमण्डलाधिकारी के निर्देश पर उत्तर वनमण्डल पन्ना में वन परिक्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में सद्यन पैदल गस्ती कर वन अपराध पर अंकुश लगाने की कार्यवाही की जा रही है।

    वनमण्डलाधिकारी उत्तर श्री यादव को सूचना मिली थी कि बाराझिन्नी नाले में हीरा हेतु खुदाई की जा रही है। वनमण्डलाधिकारी द्वारा उप वनमण्डलाधिकारी नरेन्द्र सिंह को टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उप वनमण्डलाधिकारी द्वारा वन परिक्षेत्राधिकारी विश्रामगंज मनोज सिंह बघेल के हमराह परिक्षेत्र सहायक रानीपुर राजकुमार तिवारी वनरक्षक भागीलाल पटेल, प्रिंस सूत्रकार, वाहन चालक जीतेन्द्र सिंह, रामप्रसाद यादव को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये परिक्षेत्राधिकारी द्वारा सुबह 5 बजे से पूरी टीम लेकर बाराझिन्नी नाले में छिप कर बैठ गये। 10 बजे आरोपियों ने नाले में आकर खुदाई करना शुरू कर दिया। तभी खुदाई करते हुए तीनों आरोपियों को टीम द्वारा दबोच लिया गया। पकड़े गये आरोपी गिरधारी पिता मलखान आदिवासी, पप्पू पिता शंकर गौंड़, बेटा लाल पिता मलखान तीनों निवासी कल्याणपुर के हंै। तीनों आरोपियों से गैंती फावड़ा, तसला जप्त कर वन अपराध कायम किया गया है।
समाचार क्रमांक 34-952

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति