वनक्षेत्र मे हीरा खुदाई करते आरोपी गिरफ्तार

पन्ना 23 अप्रैल 18/वन मण्डल उत्तर पन्ना के वन परिक्षेत्र विश्रामगंज अंतर्गत हीरा हेतु अलग-अलग जगहों पर खुदाई करते हुये आरोपियों को वन विभाग द्वारा गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन मंडल अधिकारी उत्तर पन्ना नरेष सिंह यादव एवं उप वनमंडल अधिकारी विश्रामगंज नरेन्द्र सिंह द्वारा वन अपराध रोकने के लिये टीम गठित की गई है, जो रात दिन बराबर वन गस्त कर वन अपराध पर नियंत्रण कर रहे हैं। वनमंडल अधिकारी एवं उप वनमंडल अधिकारी ने वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज मनोज सिंह बघेल के हमराह परिक्षेत्र सहायक रानीपुर राजकुमार तिवारी, वन रक्षक भागीलाल पटेल, स्थाईकर्मी हुुकुम सिंह यादव वाहन चालक रामप्रसाद यादव एवं मोहन सिंह के साथ बीट सरकोहा एवं बीट पुरूषोत्तमपुर में कार्यवाही हेतु भेजा गया। वन विभाग की टीम सुबह 4 बजे से संवेदनषील जगहों पर वन गस्त कर रही थी। सर्चिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों पर हीरा हेतु खुदाई करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से खुदाई करने के औजार एवं तसला फावड़ा जप्त किया गया।

     गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम भूपत पिता दषरथ गौंड निवासी जनकपुर, कमलेष पिता बिहारी गौंड निवासी जनकपुर हैं। जिनके विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्र 67/25 कायम किया गया। उसी स्थान से गुलाब पिता मानिक लाल गौंड निवासी गाॅधीग्राम को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्र 116/01 पंजीबद्ध किया गया। एक अन्य जगह पर आरोपी सुरेष पिता रामसिंह यादव निवासी हरनामपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्र 116/02 पंजीबद्ध किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के विरूद्ध न्यायालयीन कार्यवाही की गई।
समाचार क्रमांक 216-1134

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति