ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत तिथिवार मनाए जाएंगे विभिन्न दिवस

पन्ना 23 अप्रैल 18/भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। जिसमें 24 अप्रैल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (पंचायतराज संचालनालय) द्वारा ‘‘राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस’’ मनाया जाएगा। इस दिन प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला मण्डला के रामनगर से किया जाएगा। जहां से जिले की ग्रामसभाओं में भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

    निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 अप्रैल 2018 को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं सौभाग्य योजना के सहयोगी ऊर्जा विभाग द्वारा ‘‘ग्राम स्वराज दिवस’’, 30 अप्रैल 2018 को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ‘‘आयुष्मान भारत दिवस’’, 30 अप्रैल 2018 को किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा ‘‘किसान कल्याण दिवस’’, 05 मई 2018 को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं सहयोगी तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विभाग द्वारा ‘‘आजीविका दिवस’’ मनाया जाएगा।
समाचार क्रमांक 220-1138




Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति