आर्मी रैली का आयोजन 01 से 07 मई तक
पन्ना 23 अप्रैल 18/जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री मधुकर जोशी ने छतरपुर व पन्ना जिलों के समस्त भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं को सूचित किया है कि इंडियन आर्मी में युनिट हेडक्वार्टर कोटा के तहत एएमसी सेंटर और काॅलेज लखनऊ में दिनांक 01 से 07 मई तक आर्मी रैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ैवस ळक् ;क्अत डज्द्ध, ैवस छनतेपदह ।ेेपेजंदबम, ैवस ब्साध्ैज्ञज् और ैवसकपमत ज्तंकमेउमद की भर्ती होना है। यह भर्ती ए एम सी सेंटर और काॅलेज लखनऊ में होना है। अधिक जानकारी के लिए इस कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07682-245460 से सम्पर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 217-1135
समाचार क्रमांक 217-1135
Comments
Post a Comment