राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से सुदृढ़ हुई महिलाओं की आजीविका सेनेटरी नैपकिन पैकिंग एवं विक्रय कर महिलाओं तथा किशोरियों को स्वच्छता के लिए भी कर रही जागरूक

पन्ना 23 मार्च 18/मध्यप्रदेश डे. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन गरीब एवं अति गरीब परिवारों को आजीविका के साधन उपलब्ध कराकर उनकी सामाजिक, आर्थिक दशा सुधारने के लिए कृत संकल्पित है। इसी कडी में पन्ना जिले के गुनौर विकासखण्ड ग्राम पंचायत सलेहा में 12 सदस्यीय महिलाओं का स्व-सहायता समूह गठित किया गया है। महिला सदस्यों द्वारा समूह के माध्यम से उपलब्ध आजीविका निवेश की 50 हजार रूपये की राशि से सेनेटरी नैपकिन पैकिंग यूनिट की स्थापना की गयी है। यह महिलाएं हेण्ड ग्लब्स, माउथ मास्क तथा निर्धारित ड्रेस पहनकर स्ट्रेरेलायीजेशन के माध्यम से सुरक्षित एवं अल्ट्रा वायलेट प्रकाश के माध्यम से पूरी तरह जीवाणु रोधी कर सेनेटरी नैपकिन की पैकिंग का कार्य कर रही हैं।

    इसके लिए इन महिलाओं को विकासखण्ड मिशन प्रबंधक श्री अनिल कुमार मिश्रा एवं ग्राम प्रभारी नरेश प्रजापति द्वारा वर्तमान समय में सेनेटरी नैपकिन की उपयोगिता एवं स्वच्छता विषय पर प्रशिक्षित किया गया। शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से सेनेटरी नैपकिन पैकिंग का कार्य सिखाया गया। समूह द्वारा संचालित इस यूनिट के लिए कच्चे माल की प्राप्ति विशाली हाईजीन जबलपुर से सुनिश्चित कराई गयी है। समूह की महिलाएं सेनेटरी नैपकिन पैकिंग एवं विक्रय के साथ-साथ अन्य महिलाओें एवं किशोरियों को स्वच्छता के लिए भी जागरूक करती हैं। सेनेटरी नैपकिन पैकिंग एवं विक्रय से प्रतिदिन प्रत्येक सदस्य को 200 रूपये की आय स्थानीय स्तर पर हो जाती है। महिलाआंे की आजीविकास सुदृढ़ होने से पलायन रोकने में भी मदद मिली है। समूह की महिलाओं द्वारा जागरूक करने पर क्षेत्र की महिलाएं एवं किशोरियां अब जेण्डर के मुद्दों पर भी खुलकर बात करती हैं।
समाचार क्रमांक 230-816

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति