हैण्डपम्प सुधार हेतु विशेष कन्ट्रोल रूम स्थापित

पन्ना 23 मार्च 18/पन्ना जिले के ग्रामीण अंचलों से पेयजल संबंधी शिकायतें प्राप्त करने हेतु कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पन्ना द्वारा जिले में हैण्डपम्प सुधार हेतु विशेष कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर दी गयी है। कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड पन्ना में हेल्पर प्रकाश रैकवार कन्ट्रोल रूम पन्ना में प्रातः 8 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक, कार्यभारित टेलीफोन अटेन्डेन्ट विनोद कुमार शर्मा प्रातः 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक, हेल्पर लुखर लाल कुशवाहा शाम 5.30 बजे से रात 10 बजे तक ड्यिूटी गयी है। अवकाश के दिनों में अवध बिहारी शुक्ला कार्यभारित मैसन की ड्यिूटी लगाई गयी है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07732-252084 स्थापित किया गया है जिसमें हैम्पपम्प से संबंधित शिकायत की जा सकती है।

    इसी प्रकार कार्यालय सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड पन्ना में सहायक यंत्री प्रतीक जैन (8057861767), कार्यपालन सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड पवई में सहायक यंत्री संचित खेत्रपाल (9009644658) की ड्यिूटी लगाई गयी है। अजयगढ में उपयंत्री एस.के. श्रीवास्तव (9752377150), पन्ना में ए.के. अवस्थी (9993060646), वाई.के. खरे (9424670870), गुनौर में एच.जी. गुप्ता (9424709741), आर.के. सिंह (7000593191), पवई में आर.के. दोहरे (9826656451), एन.के. दुबे (9425157778) तथा शाहनगर में जे.पी. कश्यप (7354731884) एवं आर.के. मिश्रा (8305229722) की ड्यिूटी लगाई गयी है।
   
    कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड पन्ना द्वारा संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि हैण्डपम्प खराब होने की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित हैण्डपम्प मैकेनिक को तत्काल सूचित कर हैण्डपम्प सुधरवाने की कार्यवाही, हैण्डपम्प सुधरने की भी सूचना प्राप्त एवं संधारण पंजी में जानकारी अंकित करें। संबंधित सहायक यंत्री सुनिश्चित करें कि सभी उपयंत्री एवं हैण्डपम्प मैकेनिक अपने निर्धारित मुख्यालय पर उपस्थित रहे एवं हैण्डपम्प सुधार कार्य सूचना प्राप्त होने के 24 घण्टे के अन्दर कराएं।
समाचार क्रमांक 234-820

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति