फल एवं सब्जी परिरक्षण कार्यशाला 27 एवं 28 को
पन्ना 23 मार्च 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना एवं उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण जिला पन्ना क संयुक्त तत्वाधान में 27 एवं 28 मार्च 2018 को कृषि विज्ञान केन्द्र पुरूषोत्तमपुर में फल एवं सब्जी परिरक्षण (च्वयवनप्रास, जैम, जैली, मुरब्बा, अचार) की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रातः 11 बजे से किया जाना है। कार्यशाला में इन्दौर, जबलपुर, दमोह एवं छतरपुर से आए हुए वैज्ञानिकों द्वारा जिले के समस्त विकासखण्ड से बुलाए गए कृषकों/महिला कृषकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के सभी कृषकों से 27 एवं 28 मार्च को आयोजित फल एवं सब्जी परिरक्षण कार्यशाला में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 244-830
समाचार क्रमांक 244-830
Comments
Post a Comment