मंत्री सुश्री महदेले ने 56 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

पन्ना 23 मार्च 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 56 जरूरतमंदों को उपचार के लिए एक लाख 68 हजार रूपये की सहायता राशि दी गयी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम हीरापुर के रामकृष्ण लोध, माखनपुर की राजाबाई लोध, टिकुरिया की बबली रैकवार, शाहपुर के अरविन्द गौड, धरमपुर के भाईलाल गोड, शाहपुर की बसंती गोड, सुनिया गोड, इटवाॅखास के छोटेलाल गोड, जगात चैकी के पन्नालाल बर्मन, गजना की श्रद्धा दुबे, इटवाकला की रजनी सिंह, रजनी, धीरेन्द्र कुमार शर्मा, धरमपुर के सक्खू गोड, रानीगंज की जानकी रैकवार, बेनीसागर के अशुतोष साहा, खोरा के जलंधर सिंह, विश्रामगंज के लखनलाल पाल, इन्द्रपुरी केक सिद्धगोपाल पाल तथा विश्रामगंज क पुट्टू कोंदर को उपचार के लिए 3-3 हजार रूपये की सहायता दी गयी है।

    इसी प्रकार ग्राम हरदी की फूला बाई द्विवेदी, एनएमडीसी के गिरधारी कुशवाहा, कुंजवन की काजल दास, अजयगढ के भाईलाल चैधरी, पडेरी के अनवर खान, पगरा के पंचम लाल, झरकुआं के नत्थूराम दुबे, गुनौर के गुलजारी बढई, अमानगंज की विमला बाई, देवेन्द्रनगर निवासी मधु रजक, अतुल रजक, महाराजगंज के सूरज प्रसाद लोधी, मुटुवाकला की सोनिया अहिरवार, देवेन्द्रनगर के संतोष गुप्ता, कल्लू प्रसाद गुप्ता, अमानगंज की सरोज रावत तथा अजयगढ के बबलू कुशवाहा को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। ग्राम लामी की सुनीता साहू, अजयगढ के अनुपम चैधरी, सिद्धपुर निवासी भूपत पटेल, कुसुम बाई पटेल, रमादेवी पटेल, कंुता देवी पटेल, रविशंकर सोनी, बहिरवारा की लक्ष्मी बाई पाठक, माधौगंज के बैजनाथ, सिद्धपुर के विजय कुमार पटेल, खजरीकुडार की रोशनी चैधरी, जनवार के भक्त सिंह यादव, गुलाब सिंह, निशा यादव, टिकुरिया की रक्षा अहिरवार, पंचमपुर निवासी महेश प्रसाद लोध, पुनिया बाई, नयापुरवा के खुशीराम कुशवाहा तथ फूलचन्द कुशवाहा को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
समाचार क्रमांक 242-828

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति