जिले के 41 केन्द्रों से की जा रही समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद

पन्ना 31 मार्च 18/जिलेभर में समर्थन मूल्य पर 41 खरीदी केन्द्रों में गेंहू की खरीद की जा रही है। इनमें से 5 प्राथमिक साख सहकारी समितियों के द्वारा स्वयं के परिसर में खरीदी की जा रही है। जबकि शेष समितियों द्वारा विभिन्न कारणों से संस्था के मुख्यालय से हटकर अन्य स्थान पर उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैंै। इसी संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया है कि इनमें से प्राथमिक साख सहकारी पहाडीखेरा द्वारा हाट बाजार परिसर में, प्रा.स.स. बृजपुर द्वारा समिति के गोदाम परिसर में, प्रा.स.स. जनकपुर लक्ष्मीपुर द्वारा पीईजी गोदाम लक्ष्मीपुर में तथा प्रा.स.स. देवेन्द्रनगर द्वारा एसडब्ल्यूसी देवेन्द्रनगर गोदाम में उपार्जन केन्द्र बनाया गया है।

    उन्होंने बताया कि इसी तरह प्रा.स.स. राजापुर द्वारा महाबीर वेयर हाउस देवेन्द्रनगर गोदाम में, प्रा.स.स. बिरवाही द्वारा कन्या शाला परिसर में, प्रा.स.स. रैगढ द्वारा पुरानी मण्डी परिसर में, प्रा.स.स. अमानगंज द्वारा कृष्णा वेयर हाउस गोदाम में, प्रा.स.स. गुनौर द्वारा पाठक वेयर हाउस गोदाम गुनौर में, प्रा.स.स. सलेहा द्वारा विपणन संघ गोदाम सलेहा में, प्रा.स.स. पवई द्वारा समिति परिसर में अपना उपार्जन केन्द्र बनाया है। प्राथमिक सहकारी समिति करही द्वारा विपणन संघ गोदाम में, प्रा.स.स. सिमरिया ने मण्डी परिसर में, प्रा.स.स. रैयासांटा द्वारा शा. कन्या/बालक स्कूल परिसर में, प्रा.स.स. शाहनगर द्वारा मण्डी परिसर में, प्रा.स.स. बोरी द्वारा महेबा बस स्टैण्ड के पार रसीद खान के खेत में, प्रा.स.स. रैपुरा द्वारा विपणन संघ गोदाम परिसर में, प्रा.स.स. बघवारकला द्वारा छोटेलाल दुबे के खेत में, प्रा.स.स. बगरोड द्वारा समिति परिसर में, प्रा.स.स. अजयगढ द्वारा एसडब्ल्यूसी अजयगढ गोदाम में, प्रा.स.स. धरमपुर द्वारा श्री रामेश्वर विश्वकर्मा के मकान परिसर में तथा जवा. प्रा.स.स. देवेन्द्रनगर द्वारा विपणन संघ बडागांव गोदाम में खरीदी केन्द्र बनाया गया है।

    इसी प्रकार विप.स. गुनौर द्वारा मण्डी परिसर में, विप.स. अजयगढ द्वारा मण्डी परिसर में, प्रा.स.स. बराछ द्वारा पंचबटी अस्पताल समिति के बीच में, प्रा.स.स. ककरहटी द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास, प्रा.स.स. कमताना द्वारा विपणन संघ अमानगंज गोदाम में, प्रा.स.स. द्वारी द्वारा समिति गोदाम परिसर में, प्रा.स.स. कृष्णगढ द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में, प्रा.स.स. मोहन्द्रा द्वारा शिव वेयर हाउस दनवारा मोड गोदाम में, प्रा.कृषि सा.स.स. पगरा द्वारा अलोका वेयर हाउस गोदाम में, प्रा.कृ.सा.स.स. फतेहपुर श्री उत्तम लोधी के खेत के कुंए के पास, प्रा.कृषि सा.स.स. झरकुवा द्वारा रोड किनारे मंदिर परिसर में, प्रा.कृषि सा.स.स. बन्हारी द्वारा प्राथमिक शाला के परिसर में हनुमतपुर, प्रा.कृ.सा.स.स. पिष्टा प्राथमिक शाला परिसर में, प्रा.कृषि सा.स.स. महेबा द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में, प्रा.कृ.सा.स.स. बिसानी द्वारा कन्या माध्यमिक शाला परिसर में, प्रा.कृषि सा.स.स. सुनवानीकला द्वारा समिति के चबूतरे में, प्रा.कृ.सा.स.स. मुडवारी द्वारा प्राथमिक शाला परिसर में, नानाजी विप.स.स. पवई द्वारा गोपाल जी वेयर हाउस गोदाम में तथा प्रा.कृ.सा.स.स. मलघन द्वारा श्री सुरेश दुबे के खेत में खरीदी केन्द्र बनाया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने सभी उपार्जन केन्द्रों पर कृषकों के लिए छाया एवं पानी की व्यवस्था करने एवं जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को उपार्जन केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 330-916

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति