मास्टर फेसिलिटेटर तथा फेसिलिटेटर के चयन हेतु स्क्रीनिंग टेस्ट 3 को
पन्ना 31 मार्च 18/संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार राज्य एवं जिलों में शिक्षकों को प्रभावी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मास्टर फेसिलिटेटर (केआरपी/एसआरजी) तथा फेसिलिटेटर (डीआरजी/एमटी) का चयन किया जाना है। इसके लिए योग्य शिक्षकों का चयन स्क्रीनिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना के प्राचार्य आर.पी. भटनागर ने बताया कि प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के आवेदकों का स्क्रीनिंग टेस्ट 3 अप्रैल 2018 को डाईट पन्ना में प्रातः 11.30 बजे से 01 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पात्र सभी शिक्षकों से निर्धारित तिथि एवं समय पर डाईट पन्ना में उपस्थित होकर पंजीयन कराने हेतु कहा है। साथ ही उन्होंने कहा है कि जिन बीएसी जनशिक्षकों द्वारा आॅनलाईन आवेदन नही किए गए हैं वे भी इस स्क्रीनिंग टेस्ट में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होवें।
समाचार क्रमांक 332-918
समाचार क्रमांक 332-918
Comments
Post a Comment