मास्टर फेसिलिटेटर तथा फेसिलिटेटर के चयन हेतु स्क्रीनिंग टेस्ट 3 को

पन्ना 31 मार्च 18/संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार राज्य एवं जिलों में शिक्षकों को प्रभावी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मास्टर फेसिलिटेटर (केआरपी/एसआरजी) तथा फेसिलिटेटर (डीआरजी/एमटी) का चयन किया जाना है। इसके लिए योग्य शिक्षकों का चयन स्क्रीनिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना के प्राचार्य आर.पी. भटनागर ने बताया कि प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के आवेदकों का स्क्रीनिंग टेस्ट 3 अप्रैल 2018 को डाईट पन्ना में प्रातः 11.30 बजे से 01 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पात्र सभी शिक्षकों से निर्धारित तिथि एवं समय पर डाईट पन्ना में उपस्थित होकर पंजीयन कराने हेतु कहा है। साथ ही उन्होंने कहा है कि जिन बीएसी जनशिक्षकों द्वारा आॅनलाईन आवेदन नही किए गए हैं वे भी इस स्क्रीनिंग टेस्ट में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होवें।
समाचार क्रमांक 332-918


   

   






Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति