बैंक खुले रखने के निर्देश

पन्ना 31 मार्च 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक पन्ना से कहा है कि 31 मार्च 2018 को वित्तीय वर्ष 2017-18 समाप्ति की ओर अग्रसर है। राज्य शासन के पक्ष में प्राप्तियों के चालान जमा होने एवं विविध व्यय के चैक्स प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इस कार्यालय से कोई आदेश प्रसारित नही किए जाते तब तक बैंक खुले रखे जाएं।
समाचार क्रमांक 326-912

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

उषा किरण योजना संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण 23 एवं 24 को

सीएम हेल्पलाईन में शिकायतों को स्पेशल क्लोज करने की नई सुविधा