मंत्री श्री गोपाल भार्गव पहुंचे प्रसिद्ध प्राचीन कुंआताल मेले में मंत्री श्री गोपाल भार्गव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ऐतिहासिक किसान एवं जनप्रतिनिधि सम्मेलन पवई क्षेत्रवासियों को मिली कई सौगातें सचिव, रोजगार सहायकों द्वारा फलों से मंत्री श्री भार्गव का किया गया तुलादान

 पन्ना 31 मार्च 18/पन्ना जिले के पवई जनपद के ग्राम पंचायत बनौली में प्राचीन सिद्ध पीठ कंकाली माता के दरबार में हर वर्ष कुंआताल मेले का आयोजन किया जाता है। माॅ कंकाली धाम कुंआताल का यह मेला इस क्षेत्र का सबसे अधिक भरने वाला प्रसिद्ध मेला है जो चैत्र नवरात्रि में हर वर्ष लगता है। इस वर्ष मेले के दौरान ऐतिहासिक किसान एवं जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन श्री गोपाल भार्गव मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन विभाग के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस विशाल किसान एवं पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में हजारों की संख्या में जिले भर के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं आमजन की उपस्थिति रही। इस अवसर पर सचिव, रोजगार सहायकों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए फलों से मंत्री श्री भार्गव का तुलादान किया गया। मेले में मुख्य अतिथि श्री भार्गव की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

    जिले में मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास पंडित गोपाल भार्गव के आगमन पर ग्राम पंचायत रेकरा में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। आतिशबाजी एवं ढोल नगाडों के साथ आगुवानी की गयी। जिसके साथ मंत्री श्री भार्गव ग्राम पंचायत मोहन्द्रा में आयोजित चैरसिया समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान इन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा की गयी 3 मांगों को मानते हुए मोहन्द्रा में नवीन बस स्टैण्ड के निर्माण, चैरसिया समाज के देव स्थल पर सीसी रोड का निर्माण एवं पान मार्केट बनाने की घोषणा करते हुए लाखों रूपये की सौगात दी। जिसके बाद मंत्री श्री भार्गव प्राचीन एवं ऐतिहासिक कुंआताल मेले में आयोजित विशाल किसान एवं जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में शामिल हुए।

    इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि इस प्रसिद्ध मेले की जानकारी मुझे कुछ दिनों पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सरपंचों के माध्यम से मिली। तभी से माॅ कंकाली के दर्शन लाभ के लिए उत्साहित था। आज इस किसान सम्मेलन के माध्यम से मुझे कंकाली मां के दर्शन करने तथा मेले में सम्मलित होने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। शासन एवं प्रशासन किसान भाईयों के विकास और कल्याण के लिए संकल्पित है। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सहायक और संविदा कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी जो मांगे हैं बहुत सारी मांगे शासन द्वारा मानी जा चुकी हैं और शेष मांगे शासन द्वारा शीघ्र पूरी करने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। सम्मेलन के दौरान माॅ कंकाली धर्मार्थ समिति के संरक्षक एवं संयोजक श्री संजय नगायच एवं धर्मार्थ समिति के सचिव श्री नन्दकिशोर लोधी सरपंच बडखेरा द्वारा माॅ कंकाली मंदिर के निर्माण एवं क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक विभिन्न निर्माण कार्यो की आवश्यकता की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया। इन मांगों को स्वीकार करते हुए मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि माॅ कंकाली शक्ति और भक्ति आदिष्ठात्री हैं। उनके इस मंदिर के निर्माण मेें जो भी खर्च आएगा उसके लिए जिला प्रशासन, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीपीआर बनाकर भेजें। लोगों की आस्था श्रृद्धा के निर्माण और विकास के लिए कोई कसर नही छोडी जाएगी। इसी प्रकार उन्होंने लगभग 100 एकड में फैले तालाब के गहरीकरण, ग्राम पंचायत बनौली, बडखेरा एवं पवई क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्ध स्थल हनुमान भाटे में मंगल भवन, सीसी रोड एवं बाउण्ड्रीबाल निर्माण की घोषणा की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, कलेक्टर श्री मनोज खत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत दमोह के अध्यक्ष श्री शिवचरण पटेल, पूर्व विधायक श्री गोरेलाल अहिरवार, जिला पंचायत कटनी उपाध्यक्ष श्री अशोक विश्वकर्मा, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई श्री अभिषेक सिंह ठाकुर, पवई जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना कोरी, पवई जनपद उपाध्यक्ष श्री अजय देव सिंह बुन्देला, धर्मार्थ समिति के अध्यक्ष श्री धर्मदास लोधी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल एवं बडी संख्या में किसान भाई एवं आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जबलपुर से आए कलाकारों एवं बुन्देलखण्ड के परम्परागत प्रसिद्ध राई नृत्य के कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गयी।
समाचार क्रमांक 324-910



Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति