कलेक्टर ने की मत्स्य विभाग की समीक्षा मत्स्योत्पादन में संतोषजनक प्रगति के निर्देश दिए

पन्ना 24 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मत्स्योद्योग विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने जलाशय आवंटन, विभागीय लक्ष्यपूर्ति एवं विभागीय बजट उपयोगिता की योजनावार समीक्षा की। इस दौरान सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री व्ही.के. सक्सेना सहित मत्स्य निरीक्षक उपस्थित रहे।

    बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विभागीय जलाशय देवेन्द्रनगर में मत्स्य उत्पादन की प्रगति कम है। जिस पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने नियमानुसार जलाशयों का आवंटन कर मत्स्य उत्पादन में संतोषजनक प्रगति के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में विभाग से संबंधित नवाचार प्रारंभ करें। प्रगतिशील मत्स्य कृषकों की सफलता का प्रचार-प्रसार कराएं। जिससे अन्य मत्स्य कृषक प्रेरित हो सकें। मत्स्य बीज संवर्धन इकाई निर्माण के लिए निजी जमीन पर चयनित स्थलों का निरीक्षण किया जाए। उन्होंने विभागीय बजट की समीक्षा करते हुए बजट का शत प्रतिशत व्यय करने के निर्देश दिए। 
समाचार क्रमांक 245-525

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

उषा किरण योजना संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण 23 एवं 24 को

सीएम हेल्पलाईन में शिकायतों को स्पेशल क्लोज करने की नई सुविधा