कायाकल्प अवार्ड वर्ष 2017-18 जिला अस्पताल को मिला फास्टेस्ट इम्प्रूविंग इन्स्टिट्यूशन अवार्ड

पन्ना 24 फरवरी 18/अस्पताल प्रशासक हरिशंकर त्रिपाठी ने बताया कि होली के पावन अवसर पर पन्ना जिला के निवासियों को बड़ी खुशखबरी मिली है। पन्ना जिला अस्पताल राज्य के बेहतरीन अस्पतालों की सूची में शामिल हो चुका है। यह तेजी से विकसित होने वाला अस्पताल बन गया है। इसके लिए राज्य सरकार की मिशन कायाकल्प योजना के तहत पुरस्कार जीता है। यह पुरस्कार फास्टेस्ट इम्प्रूविंग इन्स्टिट्युशन अवार्ड 2017-18 केटेगरी के अन्तर्गत कम समय में स्वास्थ्य संस्था कायाकल्प मापदण्डों में विकसित करने के लिए प्रदाय किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसे पुरस्कार के रूप में तीन लाख रुपये और एक शील्ड प्रदान किए जाएंगें। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस पुरस्कार की घोषणा के बाद जिला अस्पताल के कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अस्पताल प्रशासक हरिशंकर त्रिपाठी ने यह पुरस्कार जिला की जनता, अस्पताल के कर्मचारियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों को समर्पित किया है। त्रिपाठी ने कहा कि पुरस्कार हमें आगे और तेजी से काम करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। जिला अस्पताल को राज्यस्तरीय अस्पताल बनाने के लिए उन्होंने जनता से सहयोग का आह्वान किया है। त्रिपाठी ने कहा कि यह पुरस्कार हमारी टीम के लिए प्रोत्साहन के साथ-साथ चुनौती भी है। हम अस्पताल की टीम के साथ यह आश्वासन देते हैं कि जनता को हम बेहतर से बेहतर चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराएंगे।

     कलेक्टर श्री मनोज खत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा और एडीएम श्री अशोक ओहरी ने इस पुरस्कार के लिए अस्पताल की टीम को बधाई दी है। साथ उम्मीद जताई है कि पन्ना जिला अस्पताल चिकित्सा के क्षेत्र में अपना नाम रौशन करेगा।
समाचार क्रमांक 250-530

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति