न्यू माॅड्यूल विधिक सेवा शिविर के संबंध में बैठक आज
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधिक सेवा शिविर आयोजन के पूर्व जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजेश कुमार कोष्टा की अध्यक्षता में न्यू माॅड्यूल विधिक सेवा शिविर संबंधी बैठक 21 फरवरी शाम 5 बजे से एडीआर सेन्टर सभागृह जिला न्यायालय परिसर पन्ना में आयोजित की जा रही है। सभी संबंधित अधिकारियों से नियत तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की गयी है।
समाचार क्रमांक 186-466
Comments
Post a Comment