पन्ना 20 फरवरी 18/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण पन्ना ने बताया है कि शासकीय महाविद्यालय अनु. जाति बालक छात्रावास पन्ना का 29 दिसंबर 2017 को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरा संस्था में पदस्थ रसोईयों द्वारा छात्रों के लिए भोजन स्वयं न बनाकर अपने स्थान पर अन्य लोगों से बनवाया जा रहा था। उन्होंने कर्तव्य के दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से नही किए जाने पर शासकीय महाविद्यालय अनु.जाति बालक छात्रावास पन्ना के रसोईयां सुरेश कुमार भार्गव, मुकेश रैकवार तथा श्रीमती कल्ला बाई का माह दिसंबर 2017 में 10 दिवस तक अवैतनिक के आदेश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 187-467
Comments
Post a Comment