जल उपभोक्ता संस्था निर्वाचन 2017-18 मास्टर ट्रेनर नियुक्त-मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आज
पन्ना 20 फरवरी 18/जल उपभोक्ता संस्था निर्वाचन 2017-18 के अन्तर्गत जल संसाधन संभाग पवई की 8 जल उपभोक्ता संस्थाओं के उन प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन कराया जाना है जिनका 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) ने बताया है कि निर्वाचन क्षेत्रों के लिए गठित मतदान दलों को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं। जिसमें तहसील शाहनगर के लिए प्राचार्य हाईस्कूल शाहनगर मलखान सिंह यादव, वरिष्ठ अध्यापक उमावि शाहनगर बालमुकुन्द तिवारी, वरिष्ठ अध्यापक उमावि. पवई रामकृष्ण नगायच, वरिष्ठ अध्यापक उमावि पवई राकेश कुमार श्रीवास्तव को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया है। इसी प्रकार तहसील रैपुरा के लिए वरिष्ठ अध्यापक उमावि. रैपुरा प्रमोद कुमार शुक्ला, वरिष्ठ अध्यापक उमावि. रैपुरा राजकुमार यादव, वरिष्ठ अध्यापक उमावि. रैपुरा दिलीप सिंह परस्ते तथा वरिष्ठ अध्यापक उमावि. मोहन्द्रा नरेन्द्र कुमार व्योहार को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया है।
उन्होंने बताया कि मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 21 फरवरी को दोपहर 12 बजे शासकीय महाविद्यालय कला भवन पन्ना में आयोजित किया जाएगा। इन मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देने का दायित्व प्राध्यापक डाॅ. अरविन्द खरे एवं सहायक प्राध्यापक डाॅ. जे.के. वर्मा शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना को होगा। तहसीलों के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को शासकीय उमावि. रैपुरा/शाहनगर में 24 फरवरी को प्रातः 11 से 2 बजे तक प्रथम प्रशिक्षण एवं 5 मार्च को इसी समय पर द्वितीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि प्रशिक्षण की सम्पूर्ण व्यवस्था तहसीलदार/प्राचार्य, शाहनगर/रैपुरा द्वारा की जाएगी तथा प्रशिक्षण सामग्री की व्यवस्था कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना द्वारा की जाएगी।
समाचार क्रमांक 185-465
उन्होंने बताया कि मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 21 फरवरी को दोपहर 12 बजे शासकीय महाविद्यालय कला भवन पन्ना में आयोजित किया जाएगा। इन मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देने का दायित्व प्राध्यापक डाॅ. अरविन्द खरे एवं सहायक प्राध्यापक डाॅ. जे.के. वर्मा शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना को होगा। तहसीलों के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को शासकीय उमावि. रैपुरा/शाहनगर में 24 फरवरी को प्रातः 11 से 2 बजे तक प्रथम प्रशिक्षण एवं 5 मार्च को इसी समय पर द्वितीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि प्रशिक्षण की सम्पूर्ण व्यवस्था तहसीलदार/प्राचार्य, शाहनगर/रैपुरा द्वारा की जाएगी तथा प्रशिक्षण सामग्री की व्यवस्था कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना द्वारा की जाएगी।
समाचार क्रमांक 185-465
Comments
Post a Comment