छात्र की पिटाई करने पर शिक्षक निलंबित

पन्ना 20 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा पन्ना जिले के आदिवासी बालक आश्रम सुनेही के छात्र राजकुमार आदिवासी की पिटाई करने पर सहायक अध्यापक श्री सुरेन्द्र कुमार बेडिया को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से छात्र की पिटाई के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी। जिसकी जांच के लिए संभागीय उपायुक्त आदिम जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास सागर संभाग एवं जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना द्वारा पिछले दिनों बालक आश्रम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक द्वारा कक्षा चैथी के छात्र राजकुमार की पिटाई होना पाया गया। साथ ही छात्र की पीठ में चोट के हल्के निशान पाए गए है। जिस पर कार्यवाही करते हुए विहित प्रावधान अनुसार सहायक अध्यापक को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री सुरेन्द्र का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र पवई रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति